Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर से पहले मुर्शिदाबाद जाए ममता की टोली, VHP का TMC पर कटाक्ष

    Updated: Wed, 21 May 2025 02:37 PM (IST)

    विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जम्मू कश्मीर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रतिनिधिमंडल भेजने पर ममता बनर्जी की आलोचना की है। विहिप ने कहा कि टीएमसी की टीम को जम्मू कश्मीर जाने से पहले मुर्शिदाबाद जाना चाहिए जहां हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ था। विहिप ने ममता बनर्जी से कहा कि उन्हें मुर्शिदाबाद के पीड़ितों से माफी मांगनी चाहिए और उन्हें न्याय दिलाना चाहिए।

    Hero Image
    जम्मू कश्मीर प्रतिनिधिमंडल भेजने पर विहिप ने टीएमसी को घेरा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विहिप ने जम्मू कश्मीर प्रतिनिधिमंडल भेजने पर टीएमसी को आड़े हाथ लिया है। विहिप ने कहा कि ममता की टोली जम्मू कश्मीर से पहले मुर्शिदाबाद जाए और हिंदुओं से माफी मांगे। विहिप ने बताया कि दीदी की पांच सदस्य टीम बंगाल से जम्मू कश्मीर तो जाएगी लेकिन, मुर्शिदाबाद की याद नहीं आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंसल ने चुटकी लेते हुए कहा कि वाह दीदी वाह, एक ओर आतंकियों की महबूबा को पाकिस्तान में हुई आतंकी मौतों की चिंता है तो वहीं दीदी को मुर्शिदाबाद छोड़ जम्मू कश्मीर में तबाह हुए आतंकी ठिकानों की चिंता है।

    उन्होंने ममता बनर्जी को सुझाव देते हुए कहा कि अच्छा होता इस टीम को आप पहले मुर्शिदाबाद भेजती जहां आपके टीएमसी के नेता के इशारे पर ही हिंदुओं का नरसंहार और पलायन हुआ था।

    उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय की जांच समिति की वीभत्स रिपोर्ट को अगर वह एक बार पढ़ लेती तो अच्छा होता। मुर्शिदाबाद में जहां जिहादी हिंसा के दौरान आपनी पुलिस निष्क्रिय और अनुपस्थित थी।

    इस जांच दल में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व न्यायिक सेवाओं के सदस्य भी शामिल थे। इस रिपोर्ट में अंधाधुंध आगजनी, लूटपाट, दुकानों बाजारों को नष्ट करने की बात भी उजागर हुई है।

    उच्च न्यायालय तो अपना निर्णय देगा ही, कुछ थोड़ी बहुत शर्म बची हो तो अब तो कम से कम इस घटना पर ममता जी को माफी मांग कर पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना ही चाहिए।