Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VHP News : विहिप ने मालेगांव फैसले पर कहा, हिंदू समाज को अपमानित करने का षड्यंत्र हुआ तार-तार

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 04:50 PM (IST)

    विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने कांग्रेस पर हिंदू आतंकवाद की झूठी कहानियाँ रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जेहादियों को बचाने के लिए हिंदू समाज और संत परंपरा को अपमानित किया। उन्होंने कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की और केंद्र सरकार से असली अपराधियों को सामने लाने की अपील की जिन्होंने यह षड्यंत्र रचा था।

    Hero Image
    विहिप ने मालेगांव फैसले पर कहा, हिंदू समाज को अपमानित करने का षडयंत्र हुआ तार-तार

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप/VHP) के संयुक्त महामंत्री डाॅ. सुरेंद्र जैन ने कहा कि हिंदू आतंकवाद व भगवा आतंकवाद के नाम पर झूठी कहानियां रच कर कांग्रेस व उसके साथियों ने जिस प्रकार पिछले दो दशक से हिंदू समाज को अपमानित करने का षड्यंत्र किया। आज वह षड्यंत्र तार-तार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरे देश को पूरी दुनिया में अपमानित किया 

    उन्होंने आगे कहा कि जेहादियों को बचाने के लिए पूरे हिंदू समाज व संत परंपरा को अपमानित करने की कोशिश हुई। संतों को जेल तक में डाल दिया गया। हिंदू समाज इसे कभी स्वीकार नहीं कर सकता। इस अक्षम्य अपराध की सजा कांग्रेस पार्टी को आज मिल रही है। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष व राहुल गांधी समेत पूरी पार्टी से पूरे हिंदू समाज व संपूर्ण देश से माफी मांगने को कहा। कहा कि, उन्होंने केवल हिंदू नहीं, बल्कि पूरे देश को पूरी दुनिया में अपमानित किया है।

    यह भी पढ़ें- 'हिंदू आतंकवादी होते हैं...', मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों के बरी होने पर कांग्रेस सांसद ने दिया बयान

    हिंदू आतंकवाद जैसे शब्दों को रचा

    डाॅ. सुरेंद्र जैन ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि असली अपराधी को सामने लाया जाए। उन अपराधियों को बचाने का जिसने षडयंत्र किया था। ये भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवाद जैसे शब्दों को रचा, उन्हें कठघरे में खड़ा करने का समय आ गया है। जितना जल्दी होगा, इनके चेहरे पर नकाब लगा है। वह नकाब दूर होगा और फिर कोई हिम्मत नहीं कर सकेगा। हिंदू समाज संतों व भारत को अपमानित करने का।

    यह भी पढ़ें- साध्वी प्रज्ञा को मिली क्लीनचीट तो बदले दिग्विजय सिंह के सुर, 'हिंदू आतंकवाद' पर अब क्या बोले?