लवकुश रामलीला में पूनम पांडे निभाने जा रहीं मंदोदरी का किरदार, विश्व हिंदू परिषद विरोध में उतरा
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अभिनेत्री पूनम पांडे को लवकुश रामलीला में मंदोदरी का रोल देने पर आपत्ति जताई है। विहिप का कहना है कि रामलीला भारतीय समाज और संस्कारों का हिस्सा है इसलिए पात्रों का चुनाव सावधानी से करना चाहिए। रामलीला कमेटी का कहना है कि हर व्यक्ति को सुधरने का मौका मिलना चाहिए और विहिप की मांग पर पुनर्विचार किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। माॅडल व अभिनेत्री Poonam Pandey को लवकुश रामलीला में मंदोदरी का पात्र निभाने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आपत्ति जताई है।
साथ ही रामलीला कमेटी से आग्रह किया है कि वह इस मामले में पुनर्विचार करे। विहिप के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि रामलीला केवल एक नाट्य-प्रस्तुति नहीं, बल्कि भारतीय समाज और संस्कारों का एक जीवंत हिस्सा है।
संगठन का आग्रह है कि रामायण-आधारित प्रस्तुतियों में पात्रों का चुनाव केवल अभिनय क्षमता पर नहीं, बल्कि सांस्कृतिक उपयुक्तता और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए।
वहीं इस पर लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि कोई व्यक्ति अगर बुरा है तो क्या उसे सुधरने का मौका नहीं देना चाहिए। हम पूनम पांडे को इसी भाव के तहत रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने की मंजूरी दे रहे हैं।
वहीं, विहिप की मांग है तो निर्णय पर पुनर्विचार करने को तो कभी किया जा सकता है। लेकिन हमारा मानना है कि लोगों को सुधरने का अवसर जरूर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- 'अपने प्रधानमंत्री को जानें' बुक गैलरी का उद्घाटन, दिल्ली विधानसभा की लाइब्रेरी में होंगी पीएम मोदी की किताबें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।