Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत की जीत पर 4 लोग खफा', मध्यप्रदेश में जश्न मना रहे लोगों पर हमले पर भड़की VHP

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 11:18 AM (IST)

    भारत क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत पर जश्न मनाने के दौरान मध्यप्रदेश के महू में लोगों पर हमला किया गया। इसे लेकर विहिप ने नाराजगी जाहिर की है। विहिप ने इस हमले को जिहादी हमला करार दिया है और कहा है कि भारत की जीत से चार लोग खफा हैं जिनमें न्यूजीलैंड पाकिस्तान कांग्रेस पार्टी और जिहादी शामिल हैं।

    Hero Image
    चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीता फाइनल। फोटो क्रेडिट- bcci

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत पर मध्यप्रदेश के महू में हुए जीत का जश्न मानने वाले लोगों पर हमले ने देश वालों को अचंभित और आक्रोशित कर दिया है। इस बीच, विहिप इस हमले को जिहादी हमला बताते हुए कहा कि भारत की जीत पर चार लोग खफा है उसमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कांग्रेस पार्टी और जिहादी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि भारत की जीत पर मध्यप्रदेश के महू में मस्जिद मार्ग व कुछ अन्य स्थानों से जा रहे विजय जुलूस पर जिहादियों द्वारा पत्थर, डंडों व पेट्रोल बम से किए हमले में आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया तथा अनेक राष्ट्रवादी लोग घायल हुए हैं।

    महू में पत्थरबाजी। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)

    उन्होंने कहा कि पाक परस्त मानसिकता से ग्रसित इन भारत विरोधी लोगों को क्या भारत में रहने का अधिकार होना चाहिए! स्वदेश की जीत पर यदि ये खुश नहीं हो सकते तो उन्हें अपनी मस्जिद, मदरसों व घरों में बंद रहना चाहिए। किंतु क्या भारत का खाने और पाक को गाने वाले अब हमें अपने देश की जीत का जश्न भी नहीं मनाने देंगे!

    उन्होंने कहा कि इस मानसिकता के समूल नाश की आवश्यकता है और हिंदू समाज इसे करके रहेगा। इस मामले में उन्होंने @MPPoliceDeptt व @CMMadhyaPradesh से आग्रह किया है कि देश के दिल में बसे इन विष भरे जहरीले नागों का समुचित उपचार करें।

    भारत ने जीती चैंपियंस ट्राफी, दिल्ली-एनसीआर में मना जश्न

    दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद देशभर के साथ दिल्ली एनसीआर में भी जश्न का माहौल देखने को मिला। जैसे ही भारत के खाते में जीत आई, वैसे ही गुरुग्राम का आसमान रंग-बिरंगी लाइटों और पटाखों के शोर से गूंज उठा।

    इससे पहले दिन में भारत की जीत के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने मंदिरों व घरों में हवन और पूजा भी की। फैंस मैच शुरू होने से पहले ही टेलीविजन के सामने जुट गए थे और टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे थे।

    जैसे ही भारत ने विजय हासिल की, शहर में जमकर आतिशबाजी की गई। हर उम्र के क्रिकेट प्रेमी बच्चे, युवा और बुजुर्ग इस जीत से उत्साहित नजर आए। कई सालों बाद मिली चैंपियंस ट्राफी ने फैंस को गदगद कर दिया।

    आईसीसी चैंपियंस ट्राफी की शुरुआत 1998 में हुई थी, जिसमें पहली ट्राफी दक्षिण अफ्रीका ने जीती। इसके बाद कई टीमों ने यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। भारत ने 2002 (संयुक्त विजेता) और 2013 में ट्राफी जीती थी। लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस ऐतिहासिक मुकाबले का आनंद उठाते दिखे।