Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanhaiya Lal Murder: कन्हैया लाल की हत्या से VHP में नाराजगी, कहा- बढ़ाई जाए नुपुर शर्मा-नवीन कुमार जिंदल की सुरक्षा

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 08:51 AM (IST)

    Kanhaiya Lal Murder उदयपुर में युवक हत्या की विहिप ने निंदा की है। इसके साथ ही विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के परिवारों को पूरी सुरक्षा देने की मांग भी केंद्र सरकार से की है।

    Hero Image
    Udaipur Tailor Kanhaiya Lal Murder: कन्हैया लाल की हत्या से VHP में नाराजगी, कहा- बढ़ाई जाए नुपुर शर्मा की सुरक्षा

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में धार्मिक कट्टरपंथियों ने पेशे से दर्जी का काम करने वाले कन्हैया लाल की हत्या कर दी। राजस्थान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बावजूद इसके लेकर लोगों में नाराजगी थम नहीं रही है। बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की उसकी दुकान में कपड़ा नपवाने के बहाने घुसकर धारदार हथियारों से हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने बयान जारी कर कहा कि उदयपुर में हत्या के बाद वीडियो जारी कर अपराधियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धमकी देकर देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। यह उदारवाद, विचारों की स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता को चुनौती है। जिसे देश की जनता, विश्व हिंदू परिषद और केंद्र सरकार स्वीकार करेगी, इससे लड़ेगी और विजय प्राप्त करेगी।

    इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यह वारदात बेहद भयावह और वीभत्स है। ऐसे नृशंस कृत्य की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए। 

    उधर, उदयपुर की घटना की जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने भी निंदा की है। जमीयत के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने पवित्र पैगंबर के कथित अपमान के संदर्भ में उदयपुर में की गई हत्या भ‌र्त्सना । उन्होंने कहा- जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता। यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है।'

    उन्होंने कहा कि हमारे देश में कानून की व्यवस्था है, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने इस अवसर पर देश के सभी नागरिकों से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने और देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।