VHP के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने आलोक कुमार ने कहा, हमारी मूल पहचान हिंदू इसलिए धर्म देखकर मारा
विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि आतंकियों ने पहलगाम में धर्म देखकर हिंदुओं को मारा क्योंकि हमारी मूल पहचान हिंदू है। उन्होंने आदि शंकराचार्य जयंती महोत्सव में जेहाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती ने देश को विघटनकारी शक्तियों से खतरा बताया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने देश में जाति, भाषा की सियासत पर कहा कि Pahalgam में आतंकियों ने न जाति पूछी और न भाषा व प्रांत। धर्म पूछा, हिंदू जाना तो गोली मार दी, क्योंकि बाकि भेद ऊपरी है। हमारी मूल पहचान हिंदू है।
वह आदि शंकराचार्य ट्रस्ट द्वारा एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित आदि शंकराचार्य जयंती महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह आतंकी हमला जेहाद है। दारुल इस्लाम व दारुल हरब में गैर मुस्लिमों की हत्या व लूट समेत अन्य अपराध को ऊपर से नियामत माना गया है।
आलोक कुमार ने कहा, कुछ देश हमें नसीहत दे रहे हैं कि पाकिस्तान के साथ विवाद को न बढ़ाए। जबकि, यह हमने शुरू नहीं किया, उसने किया है इसलिए उसके परिणाम उसे जरूर भुगतने होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकी तथा उसे संरक्षण देने वालों को ढूंढकर मारेंगे। हम सब देशवासी उनके साथ है। यह आरपार का मामला है। शस्त्र के बगैर शास्त्र की रक्षा नहीं हो सकती है।
बाहर से ही नहीं, देश को विघटनकारी शक्तियों से भी है खतरा: स्वामी जीतेन्द्रानंद
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदू में जाति व अस्पृश्यता का कोई स्थान नहीं है। अगर धर्म से जाति होती तो मठों से सर्टिफिकेट बांटे जाते। हिंदू धर्म पर इसे न थोपा जाए। यह राजनीतिक मामला है।
उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य ने देश को एक किया, लेकिन वर्तमान में राष्ट्र को तोड़ने के लिए विघटनकारी शक्तियां लगी हुई है। कहते हैं कि यह राष्ट्र नहीं राज्यों का समूह है। ऐसा जो कहते हैं उन्होंने वेद नहीं पढ़ा है। अगर न्यायपालिका भी कभी कभी इस षड्यंत्र का हिस्सा बनेगी तो यह बर्दाश्त नहीं होगा।
समारोह को आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरी व विहिप के संरक्षक दिनेश चंद समेत अन्य प्रबुद्ध वक्ताओं ने संबोधित किया। आदि शंकराचार्य जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने वक्ताओं व उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: मनोवैज्ञानिक और कूटनीतिक कदम उठाए जा चुके हैं, जल्द ही भारतीय सेनाओं की ताकत देखेगी दुनिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।