Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Videos: जरा सी बारिश में फिर डूबी दिल्ली, सड़कों पर भरा घुटनों तक पानी

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jul 2021 11:44 AM (IST)

    मंगलवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही झमाझम बारिश ने एक तरफ लोगों को उमस से राहत दी है तो वहीं जलभराव ने आफत बढ़ा दी है। एक बार फिर जरा सी ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    Videos: जरा सी बारिश में फिर डूबी दिल्ली, सड़कों पर भरा घुटने तक पानी

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। तकरीबन एक सप्ताह बाद मंगलवार की सुबह हुई भारी बारिश से जहां 

    उमस-गर्मी से राहत मिली तो वहीं ज्यादातर इलाकों में जलभराव ने लोगों को परेशान कर दिया। दिल्ली-एनसीआर कई हिस्सों में व्यापक जलभराव हो गया, इसके चलते वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

    इन इलाकों में हुआ जलभराव

    • प्रगति मैदान
    • आश्रम
    • आनंद विहार
    • सरिता विहार
    • आजाद मार्केट
    • आजादपुर
    • पीतम पुरा
    • जखीरा पुल
    • प्रगति मैदान
    • धौला कुआं
    • मथुरा रोड
    • मोती बाग
    • विकास मार्ग
    • रिंग रोड
    • रोहतक रोड
    • संगम विहार
    • किराड़ी

    जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, मोती बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे और धौला कुआं अंडरपास के अलावा प्रगति मैदान के पास, मथुरा रोड, विकास मार्ग, आईपी फ्लाईओवर के पास रिंग रोड पर पानी भरने से ट्रैफिक बेहद धीमा रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई जगह सड़कें बनीं तालाब

    मंगलवार सुबह से लगातार जारी बारिश के चलते दिल्ली के मोतीबाग अंडर पास के पास घुटने तक पानी भर गया है। इसके चलते यहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। इसके अलावा भी दिल्ली में कई जगह सड़कों पर भी जलभराव के चलते लंबा जाम देखा गया।

    वहीं, जलभराव के चलते ट्रैफिक जाम में आइटीओ, आनंद विहार और आश्रम में गाड़ियां रेंगती नजर आईं। दिल्ली के शक्तिनगर अंडरपास के पास भी घुटनों तक पानी भर गया है। कई जगह सड़कों पर गाड़ियों पानी में डूबी नजर आई।

    एम्स के पास जाम की खबर है, इसके अलावा अरबिंदो मार्ग, मंडी हाउस व आईटीओ के आसपास सड़क पर बारिश के पानी से ट्रैफिक रुक-रुकर चलता नजर आया। वहीं, बताया जा रहा है कि ऐसी ही झमाझम बारिश जारी रही तो वाहन चालकों की परेशान और बढ़ेगी।

    दिल्ली से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के नीचे बने यू-टर्न में पर बारिश के कारण जलभराव हो गया है, जिसके बाद वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

     

    गौरतलब है कि मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री रहने के आसार हैं।