दिल्ली पुलिस ने दबोचा वाहन चोर, चोरी की गाड़ियां बरामद; अब पूछताछ में उगलेगा बड़े राज
बाहरी दिल्ली में स्पेशल स्टाफ ने वाहन चोर पवन को गिरफ्तार किया है। वह सुल्तानपुरी का घोषित बदमाश है। उसकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइक और दो स्कूटी बरामद की गई। वह चोरी की गाड़ियां बेचकर नशे की लत पूरी करता था। पुलिस उसके साथियों को ढूंढ रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में बाहरी जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इसकी निशानदेही पर दो चोरी की दो बाइक और दो स्कूटी बरामद की गई है। आरोपित सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश भी है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 22 अगस्त को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए सुल्तानपुरी बस टर्मिनल पर आने वाला है।
सूचना पर टीम ने सुल्तानपुरी बस टर्मिनल के पास जाल बिछाकर आरोपित को पकड़ लिया। जिसकी पहचान पवन के रूप में हुई। आरोपित मोटरसाइकिल का दस्तावेज नहीं देखा सका। जांच करने पर बाइक पंजाबी बाग थाना क्षेत्र से चोरी की मिली।
बताया गया कि आरोपित पहले नौ अन्य आपराधिक मामलों में भी शामिल रहा है। आरोपित मोटरसाइकिल की चोरी कर ग्राहकों को तलाशने के बाद बेच देता था। मिलने वाली रकम से नशे की लत को पूरा करता था। पुलिस अब इसके अन्य साथियों का पता लगा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।