NEET UG Result 2022: मेडिकल प्रवेश परीक्षा में दिल्ली से वत्स आशीष बत्रा दूसरे स्थान पर, देखें देश के टापर की लिस्ट
NEET UG Result 2022 देश में राजस्थान की तनिष्का ने टॉप रैंक हासिल की है। वहीं दिल्ली से वत्सा आशीष बत्रा ने दूसरा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गांगुले ने तीसरा स्थान हासिल किया। पास होने वाले छात्रों में यूपी की संख्या सबसे ज्यादा है।
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। NEET UG Result 2022: मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस एडमिशन के लिए नीट एग्जाम के नतीजे बुधवार देर रात घोषित कर दिए। देश में राजस्थान की तनिष्का ने टॉप रैंक हासिल की है। वहीं, दिल्ली से वत्सा आशीष बत्रा ने दूसरा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गांगुले ने तीसरा स्थान हासिल किया।
नतीजे घोषित होते ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से घोषित रिजल्ट में 9.93 लाख से ज्यादा छात्रों ने पूरे देश में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास किया है। जानकारी के मुताबिक पास होने वाले छात्रों में यूपी की संख्या सबसे ज्यादा है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2022 के परिणाम घोषित किए। राजस्थान की तनिष्का ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया। परिक्षा में 17.64 लाख उम्मीदवार शामिल थे।
दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। pic.twitter.com/2Nffh10Lr0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2022
यूपी में पास हुए सबसे ज्यादा छात्र
बता दें कि देशभर से इस परीक्षा में करीब 17.64 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से पास होने वाले 9.93 लाख छात्रों में सबसे ज्यादा 1.17 लाख छात्र यूपी के हैं। हालांकि इस परीक्षा में राजस्थान के 82 हजार से ज्यादा और महाराष्ट्र से करीब 1.13 लाख छात्रों ने परीक्षा में पास कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
विदेश के 14 शहरों के छात्रों ने परीक्षा में लिया हिस्सा
नीट एग्जाम में विदेशी छात्रों की संख्या भी काफी रही है। इस परीक्षा में विदेश के करीब 14 शहरों से छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। अबू धाबी, कोलंबो, दोहा, बैंकॉक, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस मनामा, मस्कट रियाद, शारजाह, सिंगापुर, दुबई और कुवैत शहर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आवेदन करने वाले 17.64 लाख छात्रों में से करीब 95 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे।
श्रेणी के अनुसार टाप करने वाले अभ्यर्थी
- OBC - तनिष्का - छात्रा - 715, प्रथम स्थान राजस्थान
- General - वत्स आशीष बत्रा - छात्र - 715 रैंक और दूसरा स्थान - दिल्ली
- SC - जयंत मौर्या - छात्र - 695 रैंक और 139 वां स्थान राजस्थान
- ST - एम लितेश चौहान - छात्र - 688 रैंक और 400 वां स्थान तेलंगाना
- ईडब्ल्यूएस - आर आर अरविंद- सामान्य- 701 रैंक और 48 वां स्थान गुजरात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।