Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JNU: जेएनयू छात्रसंघ के विरोध पर अमेरिकी राजदूत का कार्यक्रम टला, अमेरिका-भारत संबंध विषय पर रखना थे विचार

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 09:15 PM (IST)

    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू JNU) में सोमवार को प्रस्तावित भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी (USA Ambassador Eric Garcetti) का कार्यक्रम टल गया है। जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) कार्यक्रम का विरोध कर रहा था और सोमवार को उन्होंने परिसर में प्रदर्शन भी किया। गार्सेटी को सदी का सबसे महत्वपूर्ण संबंध अमेरिका-भारत संबंध विषय पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था।

    Hero Image
    जेएनयू छात्रसंघ के विरोध पर अमेरिकी राजदूत का कार्यक्रम टला।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू, JNU) में सोमवार को प्रस्तावित भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी (USA Ambassador Eric Garcetti) का कार्यक्रम टल गया है। जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) कार्यक्रम का विरोध कर रहा था और सोमवार को उन्होंने परिसर में प्रदर्शन भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गार्सेटी को स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज द्वारा शाम चार बजे "सदी का सबसे महत्वपूर्ण संबंध: अमेरिका-भारत संबंध" विषय पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था। जेएनयू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से कार्यक्रम का शेड्यूल जारी किया था। छात्रों को पंजीकरण के लिए क्यूआर कोड भी दिया गया था।

    JNUSU ने फलस्तीन का समर्थन करते हुए गार्सेटी को निमंत्रण दिए जाने का विरोध किया। जेएनयूएसयू ने पोस्टर लेकर विरोध किया। जिसमें नरसंहार करने वालों का स्वागत नहीं, फलस्तीन और नेतन्याहू के लिए और पैसा नहीं, अब नरसंहार बंद करो जैसे नारे लगाए गए।

    जेएनयू अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि अमेरिका की मदद से फलस्तीन में नरसंहार हो रहा है। हम इसका विरोध नहीं करेंगे तो कौन करेगा। हमारे विरोध के बाद ही कार्यक्रम रद्द किया गया है। जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडी के अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया गया है। लेकिन, कार्यक्रम दोबारा कब आयोजित होगा, इसकी तारीख नहीं बताई।

    जेएनयू के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी एजेंसी अपने राजदूत की सुरक्षा को लेकिर बहुत अधिक सजग होती हैं। राजनीतिक रूप से वे किसी गतिरोध में नहीं पड़ना चाहते। इसलिए उन्होंने कार्यक्रम से दूरी बना ली।