Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Toppers 2022: टॉप-4 में से तीन टॉपर्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई, जानिए कौन हैं ये उम्मीदवार

    By GeetarjunEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 23 May 2023 10:01 PM (IST)

    UPSC 2023 Result संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार टॉप चार में सभी लड़कियों ने बाजी मारी है ...और पढ़ें

    Hero Image
    टॉप-4 में से तीन टॉपर्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई, जानिए कौन हैं ये उम्मीदवार

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार टॉप चार में सभी लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप-4 में से तीन टॉपर दिल्ली यूनिवर्सिटी से हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इशिता किशोर

    सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप करने वाली इशिता किशोर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से पढ़ाई की है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने डीयू के लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में स्नातक (ग्रेजुएशन) किया है।

    गरिमा लोहिया

    यूपीएससी में दूसरी रैंक हासिल करने वाली गरिमा लोहिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से वाणिज्य (कॉमर्स) में स्नातक किया है। वहीं, चौथे नंबर पर रहीं स्मृति मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से स्नातक (बीएससी) जूलॉजी से किया है।

    UPSC Toppers 2022: सिविल सेवा परीक्षा 2022 में इन स्टूडेंट्स की आई टॉप रैंक

    उम्मीदवार और उनके रोल नंबर

    1. इशिता किशोर (5809986)
    2. गरिमा लोहिया (1506175)
    3. उमा हरति एन (1019872)
    4. स्मृति मिश्रा (0858695)
    5. मयूर हजारिका (0906457)
    6. गहना नव्या जेम्स (2409491)
    7. वसीम अहमद भट (1802522)
    8. अनिरुद्ध यादव (0853004)
    9. कनिका गोयल (3517201)
    10. राहुल श्रीवास्तव (0205139)