Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में UPSC के अभ्यर्थी ने फांसी लगाकर दी जान, कमरे से सुसाइड नोट बरामद; जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:49 PM (IST)

    दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय तरुण ठाकुर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक जम्मू के रहने वाले थे और पिछले एक साल से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें तरुण ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में यूपीएससी अभ्यर्थी ने लगाई फांसी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले के ओल्ड राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ने शनिवार को कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जम्मू के तरुण ठाकुर के रूप में हुई है। वह पिछले एक वर्ष से किराए के कमरे में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आरएमएल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है और परिवार को सूचना दे दी गई है। 

    पुलिस के मुताबिक, शनिवार की शाम करीब साढ़े बजे पुलिस को ओल्ड राजेंद्र नगर के ब्लाक-21 स्थित मकान नंबर 21/31 में एक आत्महत्या के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। पूछताछ में पता चला कि मृतक के पिता रशपाल ठाकुर ने सुबह से कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वह घबरा गए और उन्होंने मकान मालिक तनुज से संपर्क कर बेटे के कमरे में जानकारी जुटाने का अनुरोध किया। 

    मकान मालिक पहुंचे तो बंद था कमरा

    मकान मालिक दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे में पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने बगल के कमरे की खिड़की से देखा तो तरुण कमरे के अंदर पंखे से लटका हुआ थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर घुसे और युवक को उतारकर जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें मृतक ने लिखा था कि वह खुद इस कदम के लिए जिम्मेदार है।

    मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। घटना की सूचना गुरुग्राम में रहने वाले मृतक के भाई दविंदर को दी गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरएमएल की मोर्चरी में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।