इधर दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश, उधर AAP का हंगामा; आतिशी समेत पार्टी के 21 विधायक पूरे दिन के लिए सस्पेंड
Delhi Assembly Session 2025 दिल्ली विधानसभा सत्र 2025 के दूसरे दिन उपराज्यपाल वीके सक्सेना के संबोधन के दौरान AAP विधायकों ने हंगामा किया। जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पहले तीन और फिर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी समेत कुछ और विधायकों को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया। बाद में कैग रिपोर्ट पेश की गई जिस पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायकों आप सरकार पर करारा हमला बोला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 21 AAP MLAs including Atishi Suspended: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के संबोधन के बाद सत्र की शुरुआत हुई। जिस समय उपराज्यपाल अपना संबोधन दे रहे थे, उस समय AAP के विधायक हंगामा कर रहे थे।
जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पहले तीन विधायकों को मार्शल से बोलकर सदन से बाहर कराया। इस दौरान उपराज्यपाल को अपने संबोधन के बीच-बीच में रुकना पड़ रहा था।
पूर्व सीएम को भी सदन से किया गया बाहर
बाद में पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा (Delhi vidhan sabha session 2025) में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत कुछ और विधायकों ने हंगामा शुरू किया। जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने उन सबको बाहर करने का आदेश दिया।
विधानसभा से निष्कासन से बाद बाहर आकर बाबा साहेब की फोटो लेकर प्रदर्शन करते आप विधयाक।
कैग रिपोर्ट जब सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया तो रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि रिपोर्ट को लेकर राज्य की पूर्व सरकार ने संवैधानिक प्रावधानों का जानबूझकर उल्लंघन किया। कहा कि दिनांक 24 जनवरी 2025 को दिए गए अपने फैसले में की गई टिप्पणी की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं।
भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने AAP को घेरा
कहा कि रिपोर्ट हाईकोर्ट पर जो टिप्पणी आती है इस पूरे मामले में कैग की रिपोर्ट को किस तरह से दबाया गया। हाई कोर्ट के फैसले में कहा गया जानबूझकर सरकार ने रिपोर्ट को अपने पास दबा ये रखा।
कैग रिपोर्ट पेश (CAG Report) होने के बाद गांधीनगर से भाजपा के विधायक अरविंदर सिंह लवली ने चर्चा के दौरान कहा कि इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद हम इस पर विस्तार के चर्चा करेंगे। मगर यह साफ है कि ये आप वाले चाहते हैं कि बाबा साहब की फोटो के पीछे छिपकर कैग रिपोर्ट से बच जाएंगे तो इनकी गलत फहमी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।