Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा को हराकर यूपी को दिलाई नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 01 Apr 2018 03:44 PM (IST)

    सब जूनियर वर्ग में हरियाणा की बालक और बालिका टीम ने खिताब जीते। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा को हराकर यूपी को दिलाई नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप

    गाजियाबाद (जेएनएन)। मेरठ रोड स्थित आरकेजीआइटी में पिछले दिनों 36वीं नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का समापन हो गया। शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ यूपी की ओर से हुए इस आयोजन में जूनियर वर्ग में लड़कों की टीम ने हरियाणा को हराकर यूपी को खिताब दिलाया। वहीं लड़कियों की टीम दूसरे स्थान पर रही। सब जूनियर वर्ग में हरियाणा की बालक और बालिका टीम ने खिताब जीते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रविंद्र तोमर ने बताया कि दो दिन तक चली इस प्रतियोगिता के समापन पर शुक्रवार शाम बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

    जूनियर वर्ग की बालक श्रेणी में उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को 15-12, 13-15 और 15-13 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। वहीं बालिका श्रेणी यूपी को विदर्भ के हाथों 15-12 और 15-13 से हार का मुंह देखना पड़ा।

    सब जूनियर वर्ग की बालक श्रेणी में हरियाणा ने पंजाब को 15-12 व 16-14 और बालिका श्रेणी में हरियाणा ने भोपाल रीजन को 15-8 व 15-12 से हराकर दोनों चैंपियनशिप अपने नाम कीं।

    आयोजन में डाक्टर संजीव शर्मा, अजय पाल प्रमुख, ओलंपियन आभा ढिल्लन, आरडब्ल्यूए फेडरेशन के महासचिव प्रमोद धनकड़, रविंद्र प्रधान, विकास अग्रवाल और अनिल शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।