आनंद विहार बस अड्डे से यूपी जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, चलने लगी विभिन्न शहरों की बसें
आनंद विहार बस अड्डे से बुधवार शाम से उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों का परिचालन शुरू हो गया। राजधानी में लाकडाउन हटने के बाद से उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम से बसें चलाने की मांग की जा रही थी लेकिन कोरोना की वजह से बसें नहीं भेजी जा रही थीं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आनंद विहार बस अड्डे से बुधवार शाम से उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों का परिचालन शुरू हो गया। राजधानी में लाकडाउन हटने के बाद से उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम से बसें चलाने की मांग की जा रही थी, लेकिन कोरोना का खतरा बताते हुए बसें नहीं भेजी जा रही थीं। उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसें चलने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उत्तराखंड परिवहन निगम भी अपनी बसों का परिचालन शुरू कर देगा।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मामले लगातार बढ़ने लगे थे। इस वजह से राजधानी में लाकडाउन लगा दिया गया। इसके बाद से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपनी बसों को दिल्ली भेजना बंद कर दिया था।
दिल्ली में अनलाक होने पर भी उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों को यहां नहीं भेजा गया। जो लोग यहां से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों और कस्बों को जाना चाहते थे, उन्हें परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डीटीआइडीसी) उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम से परिचालन शुरू करने के लिए बसों को आनंद विहार बस अड्डा भेजने का आग्रह कर रहा था।
बुधवार दोपहर उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के महाप्रबंधक (परिचालन) आशुतोष गौड़ ने डीटीआइडीसी के अधिकारियों को सूचना भेजी कि उन्हें शासन से बस परिचालन शुरू करने की अनुमति मिल गई है। जल्द बसों को आनंद विहार बस अड्डा भेजा जाएगा। आनंद विहार बस अड्डे का संचालन कर रहे डीटीआइडीसी के एजीएम भूपेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे से उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों का आना शुरू हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।