Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद विहार बस अड्डे से यूपी जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, चलने लगी विभिन्न शहरों की बसें

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 02:53 PM (IST)

    आनंद विहार बस अड्डे से बुधवार शाम से उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों का परिचालन शुरू हो गया। राजधानी में लाकडाउन हटने के बाद से उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम से बसें चलाने की मांग की जा रही थी लेकिन कोरोना की वजह से बसें नहीं भेजी जा रही थीं।

    Hero Image
    राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बंद कर दिया गया था बसों का परिचालन

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आनंद विहार बस अड्डे से बुधवार शाम से उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों का परिचालन शुरू हो गया। राजधानी में लाकडाउन हटने के बाद से उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम से बसें चलाने की मांग की जा रही थी, लेकिन कोरोना का खतरा बताते हुए बसें नहीं भेजी जा रही थीं। उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसें चलने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उत्तराखंड परिवहन निगम भी अपनी बसों का परिचालन शुरू कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मामले लगातार बढ़ने लगे थे। इस वजह से राजधानी में लाकडाउन लगा दिया गया। इसके बाद से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अपनी बसों को दिल्ली भेजना बंद कर दिया था।

    दिल्ली में अनलाक होने पर भी उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों को यहां नहीं भेजा गया। जो लोग यहां से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों और कस्बों को जाना चाहते थे, उन्हें परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डीटीआइडीसी) उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम से परिचालन शुरू करने के लिए बसों को आनंद विहार बस अड्डा भेजने का आग्रह कर रहा था।

    बुधवार दोपहर उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के महाप्रबंधक (परिचालन) आशुतोष गौड़ ने डीटीआइडीसी के अधिकारियों को सूचना भेजी कि उन्हें शासन से बस परिचालन शुरू करने की अनुमति मिल गई है। जल्द बसों को आनंद विहार बस अड्डा भेजा जाएगा। आनंद विहार बस अड्डे का संचालन कर रहे डीटीआइडीसी के एजीएम भूपेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे से उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों का आना शुरू हो गया।