Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेमौसम बरसात ने बर्बाद कर दी सब्जियां, प्याज और टमाटर के दाम में हुआ इजाफा

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 12 Oct 2021 04:17 PM (IST)

    एक तरफ देश में बिजली संकट की बात हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ हरी साग सब्जियों की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है। सब्जियों की बढ़ती कीमतों के लिए इस साल बेमौसम हुई बरसात को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

    Hero Image
    फल व थोक मार्केट ओखला मंडी में भी इनके दाम बढ़े हुए हैं।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। एक तरफ देश में बिजली संकट की बात हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ हरी साग सब्जियों की कीमतों में भी उछाल देखा जा रहा है। बिजली संकट के लिए कोयले को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है तो सब्जियों की बढ़ती कीमतों के लिए इस साल बेमौसम हुई बरसात को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बीते सप्ताह ही प्याज के दाम बढ़ गए थे और टमाटर के दाम में भी इजाफा देखा जा रहा है। लाल टमाटर के दाम और बढ़ गए हैं और अब वो आम लोगों के चेहरे अपने दाम से लाल कर रहा है। पहले टमाटर का थोक मार्केट 10 से 20 रुपये किलो था जो अब बढ़कर 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ये कहा जा रहा है कि इस बार बेमौसम बरसात की वजह से फसल खराब हो गई है जिसके कारण सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। फल एवं सब्जी मंडी ओखला के एक थोक विक्रेता महेश ने बताया कि पहले टमाटर का थोक रेट 10-20 रुपए किलो था, जो अब 40 रुपए प्रति किलो हो गया है। उनका कहना है कि बारिश के चलते सारी फसल बर्बाद हो गई है। जिससे कीमतें बढ़ी हैं। इस बार बेमौसम बरसात हुई जिसकी वजह से ये नुकसान हुआ है और सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। वैसे इन दिनों नवरात्र भी चल रहा है ऐसे में फलों के दाम बढ़ते हैं मगर सब्जियों के नहीं, मगर इस बार इनके भी रेट बढ़े हुए हैं।


    राजधानी में टमाटर के रेट बढ़ने का एक और कारण भी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है इसलिए कीमतें अधिक हो गई हैं।थोक दुकानदारों को भी ये चीजें महंगी मिल रही है इस वजह से वो आगे उसे महंगे दामों में बेच रहे हैं।