4 छात्रों ने DU को किया शर्मसार, नशे में कर रहे थे स्मृति ईरानी का पीछा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सरकारी कार का पीछा करने पर दिल्ली पुलिस ने 4 छात्रों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लगातार उन्हें अश्लील इशारे भी कर रहे थे।
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के चार छात्रों ने शराब के नशे में ऐसी हरकत की जिससे DU पूरे देश में शर्मसार हुआ है। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सरकारी कार का पीछा करने पर दिल्ली पुलिस ने 4 छात्रों को गिरफ्तार किया है। इन्हें रविवार को दिल्ली की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
चारों डीयू छात्र कार से स्मृति ईरानी की सरकारी कार का पीछा कर रहे थे। पूरी घटना शनिवार शाम की है। स्मृति ईरानी की सरकारी कार ने खुद उस कार को चेस कर रोका और 100 नंबर कॉल की।
यह भी पढ़ेंः अब परेशान केजरीवाल जनसभा में बोले- तब तो मैं भी मोदी-मोदी चिल्लाऊंगा
जांच में सामने आया है कि यह चारों आरोपी छात्र साउथ कैंपस स्थित डीयू के मोतीलाल नेहरू कॉलेज के BSC के छात्र हैं। ये सभी छात्र दिल्ली के वसंत गांव में किराए पर रहते हैं। जांच में पता चला है कि जब इन लोगों ने यह हरकत की, उस वक्त ये एक जन्मदिन की पार्टी मनाकर शराब के नशे मे चूर होकर अपने रूम पर वापस जा रहे थे।
इनकी पहचान कुणाल, अभिमन्यु, सितांशु और अनंत के रूप में हुई है, जिस कार से चारों आरोपी केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का पीछा कर रहे थे, वह सितांशु के पिता की टैक्सी नंबर की कार थी।
जानें पूरा मामला
शनिवार शाम करीब 5.18 बजे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आइजीआइ एयरपोर्ट से सरकारी कार से तुगलक रोड क्रिसेंट स्थित सरकारी निवास आ रही थीं। म्यांमार दूतावास से हरियाणा नंबर की सैंट्रो कार एचआर 55 एस 3240 में सवार चार युवकों ने उनकी कार का पीछा शुरू कर दिया।
आरोपी लगातार उन्हें अश्लील इशारे भी कर रहे थे। स्मृति ने अपने चालक और साथ चल रहे स्टाफकर्मी को सैंट्रो कार रुकवाने को कहा। चालक ने फ्रांसीसी दूतावास के पास सैंट्रो कार रोक ली और 100 नंबर पर दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल की। आसपास खड़ी पीसीआर तुरंत मौके पर पहुंची और चारों को दबोचकर चाणक्यपुरी थाने ले आईं।
पूछताछ में आरोपी आनंद शर्मा, कुणाल, अविनाश व शितांशु ने बताया कि वे दक्षिण दिल्ली के वसंत गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के एक दोस्त का जन्मदिन था। उसने दक्षिण दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में पार्टी रखी थी। वहां अन्य युवकों के साथ चारों ने शराब पी। इसके बाद ये लोग ज्वॉय राइडिंग पर निकले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।