'ऐसा Budget पहले आया होता तो मोदी जी 450 पार कर जाते', दिल्ली के बाजार यूनियनों ने बजट को बताया शानदार
केन्द्रीय बजट 2025 पर दिल्ली के बाजार यूनियनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने कृषि और महिलाओं पर फोकस की सराहना की। भारतीय पोस्ट के लाभ और MSME को राष्ट्रीय मिशन के रूप में लिए जाने का स्वागत किया। चांदनी चौक ट्रेडर्स परिषद के सुरेश बिंदल ने इसे अभिनंदन योग्य बताया। सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के राकेश ने इसे शानदार बजट करार दिया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Budget 2025 Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े एलान किए हैं। इसी के तहत दिल्ली के बाजार यूनियनों ने Budget 2025 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बजट में कृषि और महिलाओं पर फोकस किया। पीएम धन धान्य योजना का प्रस्ताव बढ़िया है। किसानों को KCC की सीमा 3 से बढ़ाकर 5 लाख किया गया। इससे किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए लाभ होगा।
किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के छोटे उद्योगों को मिलेगा लाभ
भारतीय पोस्ट का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में लॉजिस्टिक के रूप में लिया जाएगा। इसका लाभ किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के छोटे उद्योगों को लाभ मिलेगा। MSME को राष्ट्रीय मिशन के रूप में लिया जाएगा और नए वर्गीकरण तथा ऋण में भी बढ़ोतरी से लाभ होगा। MSME को भी क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे।
राज्यों को शहरों में पूंजीगत योजनाओं में निवेश के लिए ऋण से जहां डिवेलपमेंट होगा वहीं रोजगार भी मिलेगा। सक्षम आंगनवाड़ी 2.0 से महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा। ऊर्जा और जल मिशन पर भी फोकस किया गया है। रोजगार पैदा करने के लिए पर्यटन केंद्रों और आध्यात्मिक स्थलों का विकास अच्छा प्रयास है।
बीमा में FDI 75 से 100% से बीमा क्षेत्र में विकास होगा। लेकिन बीमा कंपनियों को जनता को लूटने से बचाना होगा। इसके लिए कड़ी निगरानी की आवश्यकता है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए नए कोड की घोषणा शीघ्र होगी। जीवन रक्षक दवाइयों पर आयत शुल्क समाप्त करने से रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।
' ऐसा बजट पहले दे देती तो मोदी जी 450 पार कर जाते'
चांदनी चौक ट्रेडर्स परिषद पूर्व प्रधान दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के प्रधान सुरेश बिंदल ने कहा कि यह बजट अभिनंदन योग है। देश कि वित्त मंत्री ने आज संसद में मोदी बजट पेश किया जिसके दूरगामी परिणाम होंगे सभी श्रेणियां में छुठ की घोषणा की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का बजट है यह स्वास्थ्य पर्यटन किसान परिवहन व मिडिल क्लास के लिए ऐतिहासिक छठ का एलान किया गया है कर व्यवस्था को तर्क संगत बनाने के सारणीकरण किया गया है किराए की आम आदमी पर जीवन निर्वाह करने वाले को भी टीडीएस से छूट मिली है।
वहीं पर अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन पंजीकृत राष्ट्र महामंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत दिल्ली, राकेश कुमार यादव ने कहा कि बहुत शानदार बजट है हम समस्त व्यापारी प्रधान मंत्री वित्तमंत्री जी का आभार व्यक्त करते है। सरकार का रेवेन्यू बढ़ेगा भ्रष्टाचार खत्म होगा विकास बढ़ेगा और आप देखिएगा कि जीएसटी में का जो रेवेन्यू आता है वह बहुत ज्यादा बढ़ेगा। अगर वित्तमंत्री ऐसा बजट पहले दे देती तो मोदी जी 450 पार कर जाते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।