Delhi Crime: 10 दिनों में सात शव मिलने से फैली सनसनी, सबकी शिनाख्त में जुटी पुलिस
दिल्ली के बाहरी इलाकों में सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पिछले 10 दिनों में एक नवजात शिशु समेत सात अज्ञात शव बरामद हुए हैं। पुलिस इन शवों की शिनाख्त करने और उनकी मौत के कारणों का पता लगाने में गहनता से जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मृतकों के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है जिससे उनकी पहचान हो सके।
शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। बाहरी, रोहिणी, बाहरी-उत्तरी और उत्तरी-पश्चिमी जिला में बीते 10 दिनों में एक नवजात समेत सात शव मिले हैं। इन शवों की शिनाख्त और कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि इनके पास से कोई शिनाख्ती कागजात नहीं मिले हैं, जिससे की इनकी पहचान की जाए। आसपास के थानों समेत शवों के मिलने के स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
बाहरी जिला स्थित मंगोलपुरी थाना पुलिस को बीते 28 जून को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल से एक आज्ञात शव होने की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव करीब 40 वर्षीय युवक का है। शख्स के पास से कोई शिनाख्ती कागजात नहीं मिले हैं।
ऐसे में शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। वहीं, 28 जून को रोहिणी जिला के नार्थ रोहिणी थाना क्षेत्र में आंबेडकर अस्पताल के साथ मेट्रो पिलर के पास एक शव होने की पुलिस को जानकारी मिली।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव करीब 45 वर्षीय शख्स की है। जिसके पास से भी कोई ऐसे कागजात नहीं मिले, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने शव आंबेडकर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
बीते चार मई को मौर्या एन्क्लेव थाना क्षेत्र स्थित बाहरी रिंग के पास आरयू ब्लाक में एक करीब 41 वर्षीय शख्स के शव होने की जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को शख्स के जेब से न तो मोबाइल फोन मिला और नहीं पहचान पत्र।
पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। सात मई को बादली थाना क्षेत्र के सूरज पार्क स्थित ए-2 ब्लाक में एक बुजुर्ग के शव होने की जानकारी मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि करीब 65 से 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव पड़ा है। जिसकी पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में रखवा दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पता करने की कोशिश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
छह मई को आदर्श नगर थाना क्षेत्र के आजादपुर बस टर्मिनल के पास तिकोना पार्क से पुलिस ने करीब 40 वर्षीय शख्स का शव बरामद किया। जिसकी शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है।
वहीं, दूसरी तरफ छह मई को नरेला थाना क्षेत्र में करीब 50 वर्षीय शख्स का शव नरेला रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे पार्क से बरामद किया। जिसके पास से कोई सामान नहीं मिले हैं। पुलिस आसपास के लोगों के अलावा अन्य पुलिस थानों से शव की जानकारी जुटा रही है।
नवजात का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
तीन मई को मुंडका थाना क्षेत्र के टिकरी बार्डर स्थित से चारा मंडी से पुलिस को एक नवजात के होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम पहुंची। नवजात को लेकर पास के ही एक अस्पताल में पहुंची। जहां डाक्टरों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर क्राइम व एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शव मिलने के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यहां नवजात को कौन फेंककर गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।