Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: तिहाड़ जेल के विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, DDU अस्पताल में चल रहा था इलाज

    By Sonu SumanEdited By: Sonu Suman
    Updated: Wed, 07 Feb 2024 09:39 PM (IST)

    तिहाड़ जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विचाराधीन कैदी की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई है। उसका कुछ दिनों से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार गुरदीप सिंह से चोरी का सामान व हथियार बरामद हुआ था।

    Hero Image
    तिहाड़ जेल के विचाराधीन कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विचाराधीन कैदी की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ गोरा के रूप में हुई है। उसका कुछ दिनों से दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, गुरदीप सिंह से चोरी का सामान व हथियार बरामद हुआ था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। तिहाड़ जेल नंबर तीन में अचानक से वह बेहोश हो गया था। एक फरवरी से अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

    ये भी पढ़ेंः दोस्त से मिलने गया था UP पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल का बेटा, एक हफ्ते बाद नहर में मिला शव

    मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह पहले भी 11 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। जेल अधिकारियों ने उसके स्वजन को सूचित कर मौत के कारणों की जांच करने के आदेश दिए है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसको किडनी व लिवर संबंधित दवा दी जा रही थी।

    तिहाड़ जेल में गुरदीप की मौत

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरदीप उर्फ गोरा उर्फ सनी को विकासपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे स्वास्थ्य संबंधित परेशानी थी, जिसकी मंगलवार को तिहाड़ जेल में मौत हो गई। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

    ये भी पढ़ेंः नोएडा की कई सड़कें बंद; दिल्ली जाने वाले रास्ते प्रभावित; किसानों के संसद घेराव पर पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी