Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाचा ने दी मुर्गे की तरह काटने की धमकी

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 05:33 AM (IST)

    Delhi News परिवार में पति व अन्य सदस्य हैं। 2018 में पीड़िता की शादी हुई थी। पीड़िता का कहना है कि उसके रिश्ते में लगने वाला 45 वर्षीय चाचा उसके पड़ोस में रहता है वह उसके घर में आकर चोरी छिपे उसे नहाते हुए दिखता है।

    Hero Image
    23 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ व धमकी देने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। शास्त्री पार्क इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक महिला को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपित रिश्ते में महिला का चाचा लगता है। आरोप है कि आरोपित महिला को चोरी छिपे नहाते हुए देखता है, जब महिला और उसके पति ने विरोध किया तो आरोपित ने उन्हें धमकी दी कि जिस तरह से वह मुर्गाें को काटता है, वैसे ही उन दोनों को भी काट देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ व धमकी देने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की है। पीड़िता शास्त्री पार्क इलाके में रहती है। परिवार में पति व अन्य सदस्य हैं। 2018 में पीड़िता की शादी हुई थी। पीड़िता का कहना है कि उसके रिश्ते में लगने वाला 45 वर्षीय चाचा उसके पड़ोस में रहता है, वह उसके घर में आकर चोरी छिपे उसे नहाते हुए दिखता है।

    जब पीड़िता को इस बात का पता चला तो उसने विरोध किया, आरोप है कि आरोपित ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। किसी को कुछ भी बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी, इसके बाद भी आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पीड़िता ने मामले की सूचना अपने पति को दी, जब दंपती ने मिलकर आरोपित से छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसने उन्हें धमकी दी कि वह जिस तरह से अपनी दुकान पर मुर्गा काटता है, वैसे ही उन दोनों को भी काट देगा।

     वहीं, रंजीत नगर इलाके में एक फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया है। इस संबंध में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक मोहम्मद अंसार के खिलाफ लापरवाही की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में खराब श्रेणी के हीटर का प्रयोग किया जाता था।

    ऐसे में कर्मचारी माेहम्मद इकबाल करंट की चपेट में आ गए। घटना 26 सितंबर की है।जानकारी के अनुसार,रंजीत नगर इलाके में चप्पल बनाने की फैक्ट्री है। कर्मचारियों का कहना है कि फैक्ट्री में बेहद खराब श्रेणी के हीटर लगे हुए है। हीटर से प्लास्टिक को पिघला कर चप्पल के सोल बनाए जाते हैं। कर्मचारी इकबाल हीटर के पास काम कर रहे थे तभी हादसा हो गया। मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner