Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi BJP office: दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के पास मिला लावारिस बैग, इलाके में हड़कंप; पुलिस जांच में खुलासा

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 04:01 PM (IST)

    Delhi News दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के बाहर एक लावारिस बैग मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। चारों तरफ अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बैग को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए कहा कि एक मीडियाकर्मी ने बैग पर दावा किया है।

    Hero Image
    delhi police: दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के बाहर मिला लावारिस बैग, पुलिस जांच में जुटी।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार की सुबह को राजधानी स्थित बीजेपी दफ्तर के बाहर एक लावारिस बैग मिला है। पुलिस महकमे में जब इस बात की सूचना गई तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

    इलाके की घेराबंदी कर दी गई और बैग को पुलिस ने जब्त कर लिया। जांच अधिकारी ने कहा कि दोपहर में कार्यालय के मुख्य द्वार के पास बैग पड़ा था, जिसके बाद कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा सतर्क किए जाने के बाद पुलिस को इलाके की घेराबंदी करनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि बाद में एक मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचा और पुलिस निरीक्षण के बाद कोई खतरा नहीं होने की बात सामने आने पर बैग पर दावा किया।

    यह खबर प्राथमिक जानकारी के आधार पर बनाई गई, जैसे-जैसे विषय में जानकारी उपलब्ध होती रहेगी, खबर अपडेट की जाएगी।