Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंपायर से की अपील, पक्ष में फैसला न देने पर खिलाड़ियों ने कर दी धुनाई

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 25 May 2025 09:09 PM (IST)

    दनकौर के मकनपुर बांगर गांव में क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर द्वारा खिलाड़ियों के पक्ष में फैसला न देने पर विवाद हो गया। गुस्साए खिलाड़ियों ने अंपायर से ...और पढ़ें

    Hero Image
    अपील पर खिलाड़ियों के पक्ष में फैसला न देना अंपायर को भारी पड़ गया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दनकौर। दनकौर कोवाली क्षेत्र में क्रिकेट मैच के दौरान अपील पर खिलाड़ियों के पक्ष में फैसला न देना अंपायर को भारी पड़ गया। गुस्साए खिलाड़ियों ने अंपायर की पिटाई कर दी। जिसमें अंपायर गंभीर रूप से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घटना मकनपुर बांगर गांव की है। रविवार दोपहर गांव के बाहर दो टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। मैच में उसी गांव का एक युवक अंपायरिंग कर रहा था।

    क्रिकेट खेलते समय एक टीम के बल्लेबाज ने छक्का मार दिया। जबकि विरोधी टीम का दावा था कि चौका मारा गया था। बाद में अंपायर पर निर्णय देने का दबाव बनाया गया, लेकिन डर के कारण अंपायर अपना निर्णय नहीं दे सका। इससे गुस्साए छक्का बताने वाली टीम के खिलाड़ियों ने मैदान में ही अंपायर की पिटाई शुरू कर दी।

    मारपीट में पीड़ित की आंख भी बाल-बाल बच गई। घटना के दौरान दोनों टीमें आमने-सामने आ गईं, लेकिन मारपीट बढ़ने से पहले ग्रामीणों ने सभी को समझाकर शांत करा दिया।

    बाद में घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद थाने पहुंचे घायल अंपायर ने आरोपी खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।