जमीयत उलमा-ए-हिंद ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज रोकने की मांग
जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज रोकने की याचिका दायर की है। यह फिल्म उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है। याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म में हत्या को मुस्लिम समुदाय के नेताओं की मिलीभगत से दिखाया गया है जिससे हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा हो सकती है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एक सोशल पोस्ट करने के बाद उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या होने पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज रोकने की मांग को लेकर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। याचिका के अनुसार, फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि साहू की हत्या मुस्लिम समुदाय के नेताओं की मिलीभगत से की गई थी और इस तरह की कहानी हिंदुओं और मुसलमानों के बीच गंभीर दरार पैदा कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।