Delhi: महिला पत्रकार से छेड़छाड़ करने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार, पीड़िता ने ट्विटर पर VIDEO वायरल कर की थी शिकायत
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी इलाके में महिला पत्रकार से छेड़छाड़ करने वाले आटो चालक को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित विनोद कुमार यादव नोएडा का रहने वाला है। पुलिस आटो के नंबर की जांच कर चालक तक पहुंची।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी इलाके में महिला पत्रकार से छेड़छाड़ करने वाले आटो चालक को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित विनोद कुमार यादव नोएडा का रहने वाला है। पुलिस आटो के नंबर की जांच कर चालक तक पहुंची।
पीडि़ता ने एप के माध्यम से न्यू फ्रेंड्स कालोनी से मालवीय नगर जाने के लिए आटो बुक किया था। यात्रा के दौरान चालक ने जानबूझकर पीडि़ता के साथ अवांछनीय हरकतें करनी शुरू कर दी। पीडि़ता द्वारा इस संबंध में अपने ट्विटर हैंडल से घटना को लेकर ट्विट किया था।
@Uber_Support below, I am attaching the details of the driver, and please treat this tweet as my formal complaint. @DelhiPolice pls look into this. pic.twitter.com/O9UJv9FQYl
— Arfa Javaid (@javaidarfa_) March 1, 2023
बाद, मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पीडि़ता से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाया और लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया। डीसीपी राजेश देव ने बताया कि आटो के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच करने पर वह मोहम्मद यूनुस खान के नाम से पाया गया।
पूछताछ में पता चला कि उक्त आटो को नोएडा के रहने वाले विनोद कुमार यादव ने खरीदा था। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपित के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। भारत नगर में रहने वाली महिला पत्रकार ने ट्विट कर कहा कि बुधवार शाम 04.40 बजे वह न्यू फ्रेंड्स कालोनी से मालवीय नगर आटो से जा रही थी, इस दौरान उबर आटो चालक ने अशोभनीय हरकत करनी शुरू कर दी।
महिला ट्विट कर बताया कि उन्होंने अपनी दोस्त के घर जाने के लिए ऑटो बुक किया था। चालक साइड मिरर से उन्हें घूर रहा था। वह सीट पर थोड़ी दाई ओर खिसक गई, जिससे वाहन के बाएं तरफ लगे शीशे में वह नजर नहीं आएं। इसके बाद चालक दाईं तरफ लगे शीशे में उन्हें घूरने लगा। वह पूरी यात्रा के दौरान उन्हें घूरता रहा। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने यात्रा रद्द नहीं की, क्योंकि थोडी दूर की ही यात्रा थी। फिलहाल पुलिस आरोपित चालक से पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।