Ghaziabad: महागुनपुरम सोसाइटी की लिफ्ट में दो युवकों ने दिखाया चाकू, दहशत में बच्ची; VIDEO आया सामने
कविनगर थाना क्षेत्र के एनएच-9 स्थित महागुनपुरम में रविवार को लिफ्ट में जा रही बच्ची को दो युवकों ने चाकू दिखा दिया। इस घटना के बाद से बच्ची दहशत में आ गई है। इस घटना के बाद से घटना से सोसायटी के लोगों में रोष है।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कविनगर थाना क्षेत्र के एनएच-9 स्थित महागुनपुरम में रविवार को लिफ्ट में जा रही बच्ची को दो युवकों ने चाकू दिखा दिया। इस घटना के बाद से बच्ची दहशत में आ गई है। इस घटना के बाद से घटना से सोसायटी के लोगों में रोष है।
बच्ची को लिफ्ट में चाकू दिखाने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। बच्ची के पिता ने पुलिस से मामले में शिकायत नहीं की है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपितों का शांतिभंग की धारा में चालान किया है।
लिफ्ट में युवकों ने दिखाया चाकू, बच्ची आई दहशत में।
गाजियाबाद के कविनगर के महागुनपुरम सोसायटी में लिफ्ट के भीतर की घटना।#Ghaziabad pic.twitter.com/qHzf5Ow25H
— Gautam Geetarjun (गीतार्जुन) (@GautamGeetarjun) May 8, 2023
महागुनपुरम सोसायटी की छठी मंजिल के फ्लैट नंबर-617 में रहने वाले राज तेवतिया की 12 साल की बेटी कृष्ठि आठवीं कक्षा की छात्रा है। वह रविवार को सोसाइटी में ही दूध लेने जा रही थी। जब वह लिफ्ट से छठी मंजिल से चौथी मंजिल पर पहुंची तो लिफ्ट में चौथी मंजिल पर रहने वाले दो युवक बीटेक छात्र राजन मौर्य और शारिफ अहमद लिफ्ट में घुसे।
एक युवक के हाथ में छोटा चाकू था, जो उन्होंने बच्ची को दिखा दिया। इससे बच्ची बुरी तरह से डर गई। दोनों युवक ग्राउंड फ्लोर पर उतर गए और बच्ची डर के मारे वापस अपने फ्लैट पर पहुंची और स्वजन को घटना के बारे में बताया। इसके बाद स्वजन ने मेंटीनेंस के स्टाफ से शिकायत की और दोनों युवकों को पकड़ लिया गया।
बच्ची के पिता राज तेवतिया का कहना है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी लेकिन आरोपितों ने उनसे माफी मांगी और इस हरकत को मजाक बताया। इसके बाद पीड़ित ने उन्हें माफ करते हुए और उनका भविष्य देखते हुए शिकायत वापस ले ली।
घटना का वीडियो सोसायटी के ग्रुप के साथ इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो लोगों में रोष फैल गया और उन्होंने सोसायटी की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।
बच्चों को लिफ्ट में भेजते समय बरतें सावधानी
- बच्चों को जितना हो सके अकेले लिफ्ट में भेजने से बचें।
- उन्हें बताएं कि जब लिफ्ट में उनके साथ कोई परेशानी हो तो अलार्म का बटन दबाएं।
- किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर स्वजन को संपर्क करें और सुरक्षा गार्डों को बताएं।
मामले में पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपितों को धारा-151 के तहत शांतिभंग के तहत गिरफ्तार किया है। यदि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। -अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी कविनगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।