Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या, आरोपित ने मेरठ में किया सरेंडर Ghaziabad News

    By Edited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 01:16 PM (IST)

    लोनी कोतवाली क्षेत्र के टीला शहबाजपुर गांव के पास लोनी-गाजियाबाद रोड के किनारे शनिवार रात करीब नौ बजे कार में दो युवकों का शव मिला। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कार सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या, आरोपित ने मेरठ में किया सरेंडर Ghaziabad News

    गाजियाबाद, जेएनएन। लोनी कोतवाली क्षेत्र के टीला शहबाजपुर गांव के पास रोड के किनारे शनिवार को दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित अजीम ने मेरठ के कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया है। हत्या की वजह साठ हजार का लेनदेन सामने आ रहा है। शनिवार शाम चार बजे टीला शहबाजपुर गांव के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात करीब नौ बजे पुलिस मौके पर पहुंची। कार में दोनों के सिर में गोली लगी मिली। गाजियाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। तभी रात बारह बजे कोतवाली के महमूदपुर निवासी अजीम ने मेरठ में कोतवाली थाने पहुंचकर बताया कि लोनी में दो बाइक सवार आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर चले गए। कार चालक दानिश और जुनैद निवासी मेरठ की मौत हो गई। जुनैद पकड़े गए अजीम का फुफेरा भाई है।

    गाजियाबाद के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मृतकों में एक युवक की पहचान कर ली गई है। मृतक की मेरठ का रहने वाले थे। कार भी मेरठ में ही रजिस्टर्ड है। फिलहाल पुलिस की एक टीम को मेरठ भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    दिल्ली-NCR से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण व ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक