दिल्ली: नाले में गिरी 2 साल की बच्ची, 20 मिनट बाद पिता को मिली लाश
जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय सृष्टि अपने पिता के साथ थी, लेकिन पिता को पता ही नहीं चला कि वह नाले में कब जा गिरी।
नई दिल्ली [जेएनएन]। जाफराबाद इलाके में मंगलवार सुबह नाले में गिरने से दो साल की मासूम की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त सृष्टि के रूप में हुई है। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय सृष्टि अपने पिता के साथ थी, लेकिन पिता को पता ही नहीं चला कि वह नाले में कब जा गिरी। बेटी की तलाश में इधर-उधर भटकने के करीब 20 मिनट बाद सृष्टि का शव नाले में मिला।
पिता दुकान लगाने लगे और सृष्टि वहीं खेलने लगी
सृष्टि का परिवार मूल रूप से औरेया के अजीतमल गांव का रहने वाला है और दिल्ली में गली नंबर-4, कच्ची कॉलोनी मौजपुर में रहता है। पिता अनिरुद्ध प्रताप सिंह, मौजपुर स्थित पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्कूल के बाहर सब्जी बेचते हैं और इसी स्कूल में उनकी दूसरी बेटी गरिमा दूसरी कक्षा में पढ़ती है। मंगलवार सुबह अनिरुद्ध सृष्टि के साथ गरिमा को स्कूल छोड़ने के बाद अपनी दुकान लगाने लगे और सृष्टि वहीं खेलने लगी।
नाले में गिरते हुए एक बच्ची ने देखा
इसी दौरान खुले नाले में सृष्टि गिर गई, लेकिन पिता को पता नहीं चला। सृष्टि को नाले में गिरते हुए एक बच्ची ने देखा था, लेकिन तब उसने कुछ नहीं कहा। कुछ देर बाद स्कूल जाने पर अध्यापकों को घटना के बारे में बताया। तब तक सृष्टि के पिता बच्ची की तलाश में भटक रहे थे। स्कूली छात्रा के कहने पर पिता नाले में उतरे तो कुछ दूर आगे ही सृष्टि का शव मिला। जाफराबाद थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया है, जहां आज पोस्टमार्टम होगा।
जहां अपनी दुकान, वहीं हुआ हादसां
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल के बाहर रोजाना सब्जी मंडी लगती है। रोड पर करीब डेढ़ फुट चौड़ी और ढाई फुट गहरे नाले पर ढक्कन है, लेकिन सफाई के लिए कहीं-कहीं खोलकर रखा गया है। जिस जगह से नाली के ढक्कन हटे हैं, उसी जगह अनिरुद्ध सब्जी की दुकान लगाते हैं। सृष्टि उसी जगह गिरी और हादसे का शिकार हो गई।
इसी माह 17 दिसंबर को था सृष्टि का जन्मदिन
सृष्टि का इसी माह की 17 तारीख को जन्मदिन था। वह दो साल की हो जाती। सृष्टि के रिश्तेदारों ने बताया कि उसके पिता अनिरुद्ध पहली बार सृष्टि को लेकर दुकान पर गए थे और हादसा हो गया। शादी के करीब आठ साल बाद अनिरुद्ध के यहां बड़ी बेटी गरिमा पैदा हुई थी और दूसरी बेटी सृष्टि हुई। अनिरुद्ध अपनी दोनों बेटियों को अच्छी शिक्षा देना चाहते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।