Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाना खाने के बाद युवकों ने थमा दिया 2 हजार का नकली नोट, कर बैठे यह गलती

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 08 Mar 2017 04:44 PM (IST)

    चंद्रप्रकाश ने नोट को जांचा तो वह नकली निकला। उन्होंने युवकों से कहा कि नोट नकली है तो वह मोटरसाइकिल से भागने लगे।

    खाना खाने के बाद युवकों ने थमा दिया 2 हजार का नकली नोट, कर बैठे यह गलती

    फरीदाबाद [जेएनएन]। ठेले पर खाना खाने के बाद 2 हजार रुपये का नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को ठेले वाले ने पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया है। गिरफ्त में आया एक युवक नाबालिग है। एनआइटी-5 निवासी चंद्रप्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह मार्केट में खाने का ठेला लगाते हैं। सोमवार को 11 बजे के करीब उनके पास मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाना खाने के बाद युवकों ने भुगतान के लिए उन्हें 2 हजार रुपये का नोट दिया। चंद्रप्रकाश ने नोट को जांचा तो वह नकली निकला। उन्होंने युवकों से कहा कि नोट नकली है तो वह मोटरसाइकिल से भागने लगे। चंद्रप्रकाश ने शोर मचा दिया तो मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया गया।

    यह भी पढ़ें: पति बोला- मेरी संतान नहीं, पत्नी ने 7 माह की बच्ची पटक-पटक कर मार डाला

    मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी युवकों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान एसजीएम नगर निवासी सुनील कुमार, आकाश और एक नाबालिग के रूप में हुई। जांच कर रहे एएसआइ प्रवीण ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कहा है कि यह नकली नोट उनके पास नोटों की गड्डी में आया था। नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। वहीं, बाकी 2 अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

    यह भी पढ़ें: अश्लील MMS दिखाकर युवकों ने छात्रा से किया गैंगरेप फिर कहा घर जाओ