खाना खाने के बाद युवकों ने थमा दिया 2 हजार का नकली नोट, कर बैठे यह गलती
चंद्रप्रकाश ने नोट को जांचा तो वह नकली निकला। उन्होंने युवकों से कहा कि नोट नकली है तो वह मोटरसाइकिल से भागने लगे।
फरीदाबाद [जेएनएन]। ठेले पर खाना खाने के बाद 2 हजार रुपये का नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को ठेले वाले ने पकड़ लिया और उन्हें पुलिस को सौंप दिया है। गिरफ्त में आया एक युवक नाबालिग है। एनआइटी-5 निवासी चंद्रप्रकाश ने पुलिस को बताया कि वह मार्केट में खाने का ठेला लगाते हैं। सोमवार को 11 बजे के करीब उनके पास मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर आए।
खाना खाने के बाद युवकों ने भुगतान के लिए उन्हें 2 हजार रुपये का नोट दिया। चंद्रप्रकाश ने नोट को जांचा तो वह नकली निकला। उन्होंने युवकों से कहा कि नोट नकली है तो वह मोटरसाइकिल से भागने लगे। चंद्रप्रकाश ने शोर मचा दिया तो मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें: पति बोला- मेरी संतान नहीं, पत्नी ने 7 माह की बच्ची पटक-पटक कर मार डाला
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी युवकों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान एसजीएम नगर निवासी सुनील कुमार, आकाश और एक नाबालिग के रूप में हुई। जांच कर रहे एएसआइ प्रवीण ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कहा है कि यह नकली नोट उनके पास नोटों की गड्डी में आया था। नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। वहीं, बाकी 2 अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।