दिल्ली के नांगलोई में भरभरा कर गिरी दो मंजिला इमारत, 8 वर्षीय बच्चे की मौत; 2 घायल
दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक दो मंजिला इमारत ढह गई जिसमें 8 साल के बच्चे की दुखद मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। यह हादसा सोमवार सुबह हुआ। दिल्ली फायर सर्विसेज के अनुसार इमारत के गिरने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एएनआई, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली के नांगलोई इलाके में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दो मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। इमारत किस वजह से अचानक भरभरा कर गिर गई, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली फायर सर्विसेज के हवाले से यह जानकारी दी है।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कमरुद्दीन नगर के दीपांशु पब्लिक स्कूल के पास हुआ है। पहली मंजिल की बालकनी और ग्राउंड फ्लोर की छत गिर गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। एक मासूम की जान चली गई। धायलों को प्राथमिक उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया है।
Delhi | A two-storey building collapsed in Delhi's Nangloi area this morning. An 8-year-old child died, and two people suffered injuries: Delhi Fire Services
— ANI (@ANI) June 9, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।