Delhi Flood: PWD मुख्यालय के सामने जलभराव से बिजली के खंभे में आ रहा करंट, दो लोगों को लगा झटका
पीडब्ल्यूडी विभिन्न कार्य स्थलों पर दो लोगों की मौत की दुर्घटनाओं से अभी तक उबरा भी नहीं है कि शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के सामने बड़ा हादसा होते होते बचा। मुख्यालय के सामने बिजली के खंभे में आ रहे करंट से दो लोगों काे झटका लगा। मगर दोनों सुरक्षित बच गए हैं। इसके बाद मची अफरा तफरी के यह पता किया गया कि खंभे में करंट कैसे आ रहा है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) विभिन्न कार्य स्थलों पर दो लोगों की मौत की दुर्घटनाओं से अभी तक उबरा भी नहीं है कि शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के सामने बड़ा हादसा होते होते बचा।
मुख्यालय के सामने बिजली के खंभे में आ रहे करंट से दो लोगों काे झटका लगा। मगर दोनों लोग सुरक्षित बच गए हैं। इसके बाद मची अफरा तफरी के यह पता किया गया कि खंभे में करंट कैसे आ रहा है।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने कहा कि विकास मार्ग पर पानी भर जाने से बृहस्पतिवार को ही इस मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइटों और फुटओवर ब्रिज की बिजली काटी जा चुकी है मगर उनके बिजली के खंभों पर कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
यह करंट उनके माध्यम से खंभों पर आया है। जिसके बाद कैमरों की बिजली बंद कराई गई है। इस मामले में यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव से बात करने की काेशिश की गई, लेकिन उनके संपर्क नहीं हो सका।
करंट से झटका लगने की यह घटना सुबह आठ के करीब की है। उस समय कुछ मीडिया वाले विकास मार्ग पर भरे पानी को लेकर रिपोर्टिंग कर रहे थे तथा वहां बड़ी संख्या में लाेग भरे पानी काे देख रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गए और उन्होंने बिजली के खंभों को पकड़ लिया।उसी समय उन्हें तेज का झटका लगा।
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में यहां लोक नायक अस्पताल के परिसर में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई थी। 30 जून को एक अन्य घटना सामने आई थी।जिसमें ऑटो चालक अजीत शर्मा पूर्वी दिल्ली के गगन सिनेमा के पास चल रहे काम के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गए थे और डूब गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।