Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RML अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर से सोने की चेन झपटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 50 से ज्यादा मामले

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 03:56 PM (IST)

    दिल्ली में RML अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर से सोने की चेन झपटने के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो बदमाशों और एक सुनार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सोने की चेन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद हुई है। पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को पकड़ा है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्तार में आरोपित। फोटो सौ.- जागरण

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल की नर्सिंग ऑफिसर से सोने की चेन झपटकर फरार होने वाले दो स्कूटी सवार बदमाश समेत सोने की चेन खरीदने वाले एक सुनार को बेगमपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिा है। पुलिस ने सोने की चेन समेत वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी भी बरामद कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद मिली कामयाबी

    बदमाशों के भागने की दिशा में जांच टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा है। मुख्य आरोपितों की पहचान संजय उर्फ ​​राजेश, शैलेंदर उर्फ ​​सुरेंदर के रूप में हुई है।

    वहीं, सुनार की पहचान कृष्ण कन्हैया के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपित संजय पर 50 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, शैलेंदर 25 से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है।

    वारदात पर क्या बोलीं पीड़िता?

    रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि तीन मार्च को बेगमपुर पुलिस थाने में झपटमारी की एक घटना की सूचना मिली थी। पीड़िता सपना ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सेक्टर-24, रोहिणी में रहती है।

    घटना के दिन शाम करीब 5:30 बजे जब वह सोम बाजार मार्केट पॉकेट-25, सेक्टर 24 में सब्जी खरीद रही थी, तभी लाल रंग की स्कूटी पर सवार दो बदमाश पीछे से आए और उसके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए।

    पीड़िता के बयान के आधार पर बेगमपुर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए बेगमपुर थाना एसएचओ राजीव रंजन और एसीपीसी बेगमपुर मोहिंदर सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम में शामिल हेड कॉन्स्टेबल योगिंदर, परविंदर और कांस्टेबल खुशाल व कमल ने जांच शुरू की।

    सुनार कृष्ण कन्हैया को भी दबोचा गया

    जांच के दौरान, टीम ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में कई सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और एक सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों को एक महिला के गले से सोने की चेन छीनते हुए देखा गया। बदमाशों के भागने की दिशा में टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस को वारदात में इस्तेमाल स्कूटी नजफगढ़ के पास मिली। स्कूटी के पास ही पुलिस की टीम रुकी रही।

    कुछ देर बात जैसे ही स्कूटी लेने लेने दो बदमाश आए, टीम ने तुरंत पकड़ लिया। जिसकी पहचान संजय उर्फ ​​राजेश और शैलेंदर उर्फ ​​सुरेंदर के रूप में हुई। पूछताछ करने पर, दोनों आरोपितों ने सोने की चेन छीनने की बात स्वीकार की। आरोपितों की निशानदेही पर सुनार कृष्ण कन्हैया को भी पकड़ लिया। जिसके पास से छीनी गई सोने की चेन बरामद की गई। सुनार ने यह चेन आरोपितों से खरीदी थी।