Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: खाना परोसने को लेकर हुई कहासुनी, दो लोगों ने रेस्त्रां मालिक पर किया कृपाण से हमला

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 12:58 AM (IST)

    रेस्त्रां में खाना परोसने से इनकार करने पर दो युवकों ने रेस्त्रां के मालिक पर कृपाण से हमला बोल दिया। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। तितारपुर गांव निवासी गगन टैगोर गार्डन सर्विस सेंटर में रेस्त्रां चलाते हैं। सात सितंबर को रेस्त्रां में मेंटेनेंस से जुड़े कार्य हो रहे थे।

    Hero Image
    खाना परोसने को लेकर हुई कहासुनी, दो लोगों ने रेस्त्रां मालिक पर किया कृपाण से हमला।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। रेस्त्रां में खाना परोसने से इनकार करने पर दो युवकों ने रेस्त्रां के मालिक पर कृपाण से हमला बोल दिया। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तितारपुर गांव निवासी गगन टैगोर गार्डन सर्विस सेंटर में रेस्त्रां चलाते हैं। सात सितंबर को रेस्त्रां में मेंटेनेंस से जुड़े कार्य हो रहे थे, इस वजह से गगन यहां मौजूद थे। देर रात को ही यहां दो युवक आए और उन्होंने गगन से खाना परोसने को कहा। गगन ने कहा कि रेस्त्रां बंद है, वे खाना नहीं दे सकते। इतना सुनते ही दोनों युवक गगन से उलझ पड़े।

    पीठ में आई चोट

    आरोप है कि हंगामे के बीच दोनों आरोपितों ने अपनी कृपाण निकाली और गगन पर हमला कर दिया। गगन को पीठ में चोट आई। इसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गए। आरोपितों के फरार होने के बाद गगन थाना गए और मामले से पुलिस को अवगत कराया।

    पुलिस ने गगन की मेडिकल जांच कराई। पहले तो गगन ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में स्वजन से सलाह मशविरा के बाद वे पुलिस से फिर मिले और कार्रवाई की मांग की।

    पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

    पुलिस को गगन ने घटना से जुड़ी जानकारी दी और आरोपतों के बारे में बताया कि वे स्कूटी से आए थे। दोनों के हुलिए के बारे में भी बताया। अब पुलिस इस मामले में आरोपितों की तलाश में जुटी है।