Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कनेक्शन करा दो वरना...', दिल्ली के मंत्री का फर्जी OSD बनकर बिजली कंपनियों को किया कॉल

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:10 PM (IST)

    दिल्ली में बिजली कनेक्शन जारी कराने के लिए फर्जी OSD बनकर बिजली कंपनियों के अधिकारियों को धमकाने का मामला सामने आया है। मामले में दो युवकों को गिरफ्त ...और पढ़ें

    Hero Image
    कॉल कर धमकी देने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिले की आईपी एस्टेट थाना पुलिस की टीम ने बिजली मंत्री आशीष सूद का फर्जी ओएसडी बनकर बिजली कंपनियों को कॉल कर धमकी देने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

    आरोपितों की पहचान ख्याला के अरविंद कुमार और मोहम्मद इम्तियाज के रूप में हुई है। आरोपितों ने जल्द बिजली मीटर जारी करने के कर्मचारियों को निर्देश दिए थे, लेकिन जांच में फर्जीवाड़े का पता चला।

    4 अप्रैल को पुलिस ने दर्ज किया था केस  

    पुलिस के मुताबिक, दिल्ली सरकार के बिजली मंत्री के ओएसडी एम गुना साथिया की शिकायत पर पुलिस ने चार अप्रैल को केस दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि बिजली कंपनियों के कर्मचारियों के पास नए मीटर कनेक्शन जारी करने के लिए कई फोन कॉल आ रहे थे। कॉलर ने खुद को बिजली मंत्री का ओएसडी बताते हुए बिजली कंपनियों पर दबाव बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे खुला मामला?

    कंपनी के अधिकारियों को बातचीत के दौरान शंका हुई और उन्होंने इसकी सूचना बिजली मंत्री के ओएसडी और पुलिस आयुक्त को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने फोन नंबर की जानकारी जुटाते हुए पूछताछ की, जिसमें पता चला कि नंबर अरविंद कुमार चला रहा है।

    पुलिस ने पांच अप्रैल को अरविंद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उसने बताया कि यह नंबर उसने अपने दोस्त मोहम्मद इम्तियाज को दिया था। दोनों ने मिलकर बिजली कनेक्शन जारी करने के लिए फर्जी ओएसडी बनकर कंपनी के अधिकारियों को कॉल की थी। पुलिस ने माेबाइल फोन जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।