Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूड़े में फेंका दो दिन का बच्चा, किसान बना रखवाला, अस्पताल पहुंचाकर दिया नया जीवन

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 19 Oct 2021 04:17 PM (IST)

    प्रदीप कुमार ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह गांव फाजिलपुर का रहने वाला है। वह खेती करता है। वह मंगलवार सुबह करीब सात बजे अपने खेत पर जा रहा था ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसान प्रदीप ने बच्चे को कुत्तों से बचाकर अस्पताल में कराया भर्ती।

    नई दिल्ली/ सोनीपत [डीपी आर्य]। किसी ने नवजात बच्चे को लावारिश हालत में फाजिलपुर गांव के बाहर कूड़े पर फेंक दिया। सुबह लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। काफी देर तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने बच्चे को सिविल हास्पिटल में भर्ती कराया। अस्पताल में बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदीप बना रखवाला

    प्रदीप कुमार ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि वह गांव फाजिलपुर का रहने वाला है। वह खेती करता है। वह मंगलवार सुबह करीब सात बजे अपने खेत पर जा रहा था। जब वह बहालगढ़ रोड पर हैरो फैक्ट्री के पास पहुंचे तो एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। उसने पास जाकर देखा तो कूड़े में एक बच्चा कपड़े में लिपटा पड़ा था। उसने बच्चे को कूड़े से बाहर निकाला और अन्य ग्रामीणों व पुलिस को को सूचना दी। कुछ ही देर में वहां पर कई ग्रामीण एकत्र हो गए। काफी देर तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर उन्होंने बच्चे को सिविल हास्पिटल में भर्ती कराया। वहां पर बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी अविवाहित ने लोकलाज के डर से बच्चे को वहां पर फेंक दिया होगा।

    आसपास मंडरा रहे थे कुत्ते

    प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब वह कूड़े के पास पहुंचे तो आसपास कई कुत्ते मंडरा रहे थे, लेकिन तब तक उन्होंने बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था। उनके पहुंचने में थोड़ी भी देर हो जाती तो बच्चे की जान को खतरा हो सकता था। लगता है किसी ने थोड़ी देर पहले ही बच्चे को वहां पर फेंका था। इससे वह जीवित बच गया। पिछले दिनों ही कुंडली में एक नवजात को फेंक दिया गया था। उसको कुत्तों ने खा लिया था। छह महीने में जिले में पांच बच्चों को लावारिश हालत में फेंका जा चुका है।

    बच्चे की आयु करीब दो दिन है। उसको फेंकने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फेंकने वाले स्थान के आसपास सीसीटीवी तलाश किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

    एसआइ रनवीर सिंह, जांच अधिकारी थाना सेक्टर-27