Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: सपंत्ति विवाद में दो भाइयों में हुई चाकूबाजी, एक युवक की मौत; परिवार के चार सदस्य घायल

    Updated: Wed, 22 May 2024 03:46 PM (IST)

    दिल्ली के शाहदरा में सपंत्ति विवाद में दो भाइयों और उनके परिवार में मारपीट हो गई है जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की पहचान जगतपुरी इलाके में शाही मस्जिद के पास राशिद मार्केट के रहने वाले सुहान फैजान (19) निशा (42) इमरान (45) और शमशाद (28) के रूप में की है।

    Hero Image
    सपंत्ति विवाद में दो भाइयों में हुई चाकूबाजी, एक युवक की मौत।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा में सपंत्ति विवाद में दो भाइयों और उनके परिवार में मारपीट हो गई है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं, अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ितों की पहचान जगतपुरी इलाके में शाही मस्जिद के पास राशिद मार्केट के रहने वाले सुहान, फैजान (19) निशा (42), इमरान (45) और शमशाद (28) के रूप में की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली की दो भाइयों में झगड़ा हो गया है। जांच में पता चला कि झगड़ा सईद अहमद की दुकान को लेकर हुआ था। सईद के छह बेटे हैं। इनमें चार इस्तेकार, जुल्फिकार, इमरान और शमशाद हैं।

    पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वे सभी एक ही घर में रहते हैं। जुल्फिकार संपत्ति पर एक वेल्डिंग की दुकान चलाता है। इमरान अपने भाइयों की मंजूरी से दुकान बेचना चाहता था, लेकिन जुल्फिकार ने आपत्ति जताई।

    डीसीपी ने कहा कि जुल्फिकार और इमरान और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी के बाद संपत्ति विवाद शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि जुल्फिकार और इमरान के बीच तीखी बहस हुई जो हिंसक हो गई।

    जुल्फिकार और उसके बेटे मुर्शीद ने उसके भाई इमरान उसकी पत्नी निशा और उसके बेटों फैजान और सुहान और भाई शमशाद को चाकू मार दिया। जहां सुहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। मुर्शीद, जुल्फिकार और उसकी पत्नी शबाना के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।