Delhi Crime: बुजुर्ग से छीना सोने की चेन, पुलिस ने दो आरोपी दबोचे
दिल्ली के पुल प्रहलादपुर में पुलिस ने बुजुर्ग से सोने की चेन छीनने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान साबिर और शाहिद के रूप में हुई है। घटना 28 मई को हुई थी जब एक युवक ने बुजुर्ग से समय पूछने के बहाने उनकी चेन छीन ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से आरोपियों को पकड़ा और चोरी की चेन बरामद की।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। पुल प्रहलादपुर इलाके में बुजुर्ग से सोने की चेन छीनने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई दो सोने की चेन बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय साबिर और शाहिद के रूप में हुई है।
घटना की सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना 28 मई की है। पीड़ित बुजुर्ग अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे।
इसी बीच एक युवक उनके पास आया और समय पूछने लगा। बुजुर्ग जब अपने मोबाइल फोन पर समय देखने लगे तो आरोपी ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और अपने साथी के साथ फरार हो गया। इस दौरान बुजुर्ग कुर्सी से गिर गए, जिससे उन्हें मामूली चोटें भी आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकनीक की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।
पुलिस ने घटना में शामिल दोनों आरोपियों पुल प्रहलादपुर निवासी साबिर और खोड़ी गांव निवासी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके पास से दो सोने की चेन बरामद की हैं। जांच के दौरान पता चला कि शाहिद पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।