Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Soumya Viswanathan Murder Case: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के दोषियों को क्या होगी सजा? साकेत कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 06:30 AM (IST)

    Soumya Viswanathan Murder Case दिल्ली के साकेत कोर्ट ने साल 2008 में टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में दोषियों को आज सजा सुनाएगी। साल 2008 में सौम्या विश्वनाथन जो कि एक पत्रकार थीं उनी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह उस समय अपनी कार से घर लौट रही थीं। इस हत्याकांड में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया।

    Hero Image
    Soumya Viswanathan Murder Case: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के दोषियों को क्या होगी सजा?

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के साकेत कोर्ट ने साल 2008 में टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या के मामले में सजा की अवधि की घोषणा पर शुक्रवार को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। दोषियों को क्या सजा होगी? इसका फैसला कोर्ट आज सुनाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ट्रायल जज रवींद्र कुमार पांडे ने शुक्रवार को विस्तृत दलीलों के बाद कहा कि अदालत ने कानूनी सेवा प्राधिकरण (DLSA) का हवाला दिया और कहा कि दोषियों की रिपोर्ट के सत्यापन रिपोर्ट हलफनामे डीएलएसए द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं। 

    सरकारी अभियोजक ने कहा, हालांकि, जेल अधीक्षक की एक रिपोर्ट में पांच में से तीन दोषियों द्वारा 'असंतोषजनक आचरण' और उन पर कई प्रकार के लगाए गए दंडों को दिखाया गया है। हम नहीं जानते कि डीएलएसए रिपोर्ट और जेल रिपोर्ट कैसे अलग-अलग हैं।  

    क्या था सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस?

    साल 2008 में सौम्या विश्वनाथन जो कि एक पत्रकार थीं, उनी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह उस समय अपनी कार से घर लौट रही थीं। इस हत्याकांड में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया। जिन्हें लेकर लंबे समय से मुकदमा जारी है। शुक्रवार को इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसे लेकर आज फैसला आएगा।

    यह भी पढ़ें- रातोंरात अमीर बनना चाहता था हलवाई, फिर बन गया दिल्ली पुलिस का 'इंस्पेक्टर'; लोगों के बीच वर्दी पहनकर पहुंचा तो...

    यह भी पढ़ें- Bike Taxi: दिल्ली में बाइक टैक्सी चलाने का रास्ता साफ, बस माननी होगी यह शर्त; एलजी ने नीति को दी मंजूरी