Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबल चुराने में दो मौत मामले में तुगलक रोड थाना पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

    सज्जाद के चचेरे भाई और खुर्शीद के बहनोई अशब ने बताया कि खुर्शीद और सज्जाद गायब होने के बाद वह अन्य रिश्तेदारों के साथ कोटला मुबारकपुर पहुंचे। वहां पर उन्होंने अतीक से पूछताछ की लेकिन अतीक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

    By Dhananjai MishraEdited By: Prateek KumarUpdated: Wed, 23 Mar 2022 08:14 PM (IST)
    Hero Image
    केबल चोरी करने के इरादे से सीवर के अंदर घुसे थे दोनों

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। तुगलक रोड इलाके में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आइआइसी) के पास सीवर से मिले दो युवकों के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने उनके ही एक साथी 23 वर्षीय अतीक को गिरफ्तार किया है। यह तीनों केबल चोरी के मकसद से यहां सीवर पर आए थे। इनमें से दो लोग खुर्शीद और सज्जाद अंदर दाखिल हुए थे जबकि अतीक बाहर उनका इंतजार कर रहा था। इस दौरान जब दोनों सीवर में फंस गए तो अतीक ढक्कन बंद कर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बुधवार को दोनों शवों का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीवर से बरामद हुए थे दो शव

    नई दिल्ली जिले की डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि अतीक पर पहले से आम्र्स एक्त के तहत सरिता विहार थाने में मामला दर्ज है। वहीं केबल चोरी के आरोप में हौज खास थाना पुलिस ने खुर्शीद को वर्ष 2017 में गिरफ्तार किया था। बता दें कि मंगलवार देर शाम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के पास एक सीवर से दो शव बरामद हुए थे। इनकी पहचान 31 वर्षीय मुहम्मद खुर्शीद और 34 वर्षीय सज्जाद अहमद के रूप में की गई थी। दोनों कोटला मुबारकपुर इलाके में किराये के मकान में अतीक व कुछ अन्य लोगों के साथ रहते थे। सभी मूलरूप से बिहार के अररिया जिले के जोकी थाना क्षेत्र स्थित तारण गांव के रहने वाले हैं।

    होली के दिन हुए थे गायब

    दोनों मृतक होली के दिन से गायब थे। ऐसे में होली वाले दिन घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए जिसमें पता चला कि एक आटो से तीन लोग मैक्स मूलर मार्ग पर खान मार्केट से इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आइसीसी) की तरफ आने वाले कैरिज-वे पर केके बिड़ला लेन के पास सीवर पर आए। उनमें से दो लोग सीवर में केबल चोरी करने उतर गए थे। जबकि एक बाहर इंतजार कर रहा था। कुछ समय बाद बाहर इंतजार करने वाला युवक सीवर के अंदर गया और फिर बाहर निकल कर सीवर का ढक्कन बंद कर वहां से चला गया।

    कई दिनों तक स्वजन को बरगलाता रहा अतीक

    सज्जाद के चचेरे भाई और खुर्शीद के बहनोई अशब ने बताया कि खुर्शीद और सज्जाद गायब होने के बाद वह अन्य रिश्तेदारों के साथ कोटला मुबारकपुर पहुंचे। वहां पर उन्होंने अतीक से पूछताछ की, लेकिन अतीक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अतीक कई दिनों तक बरगलाता रहा। बाद में जब पुलिस को सूचना देने की धमकी दी गई तब वह उस स्थान पर ले गया जहां से दोनों शव बरामद किए गए। अशब ने बताया कि दोनों मृतकों की शादी हो चुकी है उनके बच्चे हैं। सभी बिहार के रहने वाले हैं।

    पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

    इस पूरी घटना से लुटियन दिल्ली में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां पर वारदात हुई है वहां पर सांसदाें के आवास भी हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सबसे सुरक्षित इलाके में कोई केबल चोरी करने के इरादे से सीवर के अंदर कैसे चला गया।