Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुगलकाबाद के विकास पर खर्च होंगे दस करोड़ रुपये, मुफ्त बिजली योजना के तहत लगेंगे सौर ऊर्जा कनेक्शन

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:57 AM (IST)

    सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि तुगलकाबाद के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गांव में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा कनेक्शन लगेंगे। बीएसईएस द्वारा आयोजित पंजीकरण शिविर में लोगों ने योजना के लिए पंजीकरण करवाया जिसमें 3 किलोवाट कनेक्शन पर सब्सिडी मिलेगी।

    Hero Image
    तुगलकाबाद गांव में लोगों को संबोधित करते सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी। सौ. सांसद कार्यालय

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि तुगलकाबाद के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। साथ ही गांव में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा कनेक्शन भी लगाए जाएंगे। सांसद बिधुड़ी शनिवार को गांव में बीएसईएस की ओर से सौर ऊर्जा कनेक्शन के लिए लगाए गए पंजीकरण शिविर के उद्घाटन लोगों को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुगलकाबाद गांव के शिव मंदिर बारात घर में लगे कैंप के दौरान लोगों ने "पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना" के लिए पंजीकरण करवाया। कैंप में बीएसईएस के सीईओ अभिषेक रंजन भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 3 किलोवाट के कनेक्शन पर एक लाख आठ हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।

    इस मौके पर सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि तुगलकाबाद गांव में विकास के लिए डीडीए, दिल्ली जल बोर्ड और सीएम डेवेलपमेंट फंड से 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कैंप में नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड तथा दिल्ली सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहे और लोगों की समस्याओं का वहीं मौके पर निवारण किया गया।

    दिल्ली नगर निगम की ओर से सेंट्रल जोन के डीसी शाश्वत सौरभ, एसडीएम और दिल्ली जल बोर्ड के एडिशनल चीफ इंजीनियर उपस्थित थे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष माया बिष्ट, मनोनीत निगम पार्षद रोहतास कुमार एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष अमित बिधूड़ी, मंडल अध्यक्ष अनिल बिधूड़ी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।