Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के फार्म हाउस में काटे गए पेड़, वन विभाग ने लगाया जुर्माना Faridabad News

    पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के फार्म हाउस में बिना वन विभाग की अनुमति के 196 पेड़ काट दिए गए। जांच के बाद वन विभाग ने जुर्माना लगाया है।

    By Edited By: Updated: Thu, 27 Jun 2019 12:37 PM (IST)
    पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के फार्म हाउस में काटे गए पेड़, वन विभाग ने लगाया जुर्माना Faridabad News

    गुरुग्राम, जेएनएन। अरावली पहाड़ी की गोद में बसे गांव सांप की नंगली स्थित प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेहंदी के फार्म हाउस में बिना वन विभाग की अनुमति के 196 पेड़ काट दिए गए। वन विभाग को इसकी सूचना मिली तो विभागीय अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। फार्म हाउस के केयर टेकर से जुर्माने के रूप में 88 हजार 840 रुपये की राशि वसूली गई है, साथ ही एक पेड़ के बदले में 10 पौधे लगाने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन विभाग के पास 20 जून को सूचना पहुंची कि दलेर मेहंदी के फार्म हाउस में काफी संख्या में पेड़ काट दिए गए हैं। अधिकारियों ने उसी दिन टीम बनाकर मौके पर भेजी। फार्म हाउस में कई पेड़ काटे गए थे, जिसके बाद विभाग ने जुर्माने की राशि तय कर दी। 21 जून को जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही एक पेड़ के बदले कम से कम 10 पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है। पौधे लगाने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।

    इधर, फार्म हाउस के कर्मचारी वैजनाथ का कहना है कि साहब (दलेर मेहंदी) ने इस बार मानसून के दौरान कम से कम विभिन्न प्रकार के 10 हजार पौधे लगाने का निर्देश दिया है। इसके लिए जेसीबी से गड्ढों की खोदाई की जा रही थी। दिहाड़ी अधिक बनाने के चक्कर में जेसीबी चालक ने कुछ पुराने पेड़ काट दिए। वे हरियाली को पसंद करते हैं। वे चाहते हैं कि फार्म हाउस में विभिन्न प्रकार के काफी संख्या में पौधे लगाएं जाएं।

    जिला वन अधिकारी दीपक नंदा ने कहा कि फार्म हाउस में काफी संख्या में विलायती बबूल के पेड़ हैं। उनमें से 196 पेड़ बिना अनुमति के काट दिए गए। बिना अनुमति के कहीं भी पेड़ काटने पर प्रतिबंध है। जैसे ही फार्म हाउस में बिना अनुमति के पेड़ काटने की सूचना मिली, कार्रवाई शुरू कर दी गई। जुर्माने की राशि भी वसूली जा चुकी है।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप