Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! Delhi Metro में एक QR टिकट पर करें बार-बार ट्रैवल, 20 फीसदी तक मिलेगा डिस्काउंट; पढ़ें डिटेल्स

    Updated: Thu, 12 Sep 2024 05:12 PM (IST)

    दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने यात्रियों की सुविधा के लिए मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट (एमजेक्यूआरटी) की शुरुआत की है। अब यात्रियों को बार-बार क्यूआर टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को दिल्ली सारथी (मोमेंटम 2.0) ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पीक आवर्स में 10% और ऑफ-पीक आवर्स में 20% की छूट मिलेगी।

    Hero Image
    डीएमआरसी ने मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट (एमजेक्यूआरटी) को गुरुवार को लॉन्च कर दिया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट (एमजेक्यूआरटी) को गुरुवार को लॉन्च कर दिया। दिल्ली मेट्रो का यह एक अत्याधुनिक तकनीक है, जिसे यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। अब यात्रियों को रोज-रोज क्यूआर टिकट खरीदने की झंझट मिल जाएगी और एक ही क्यूआर टिकट पर बार-बार यात्रा कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने आज मेट्रो भवन में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में इस नई सुविधा को लॉन्च किया।  इसका इस्तेमाल 13 सितंबर, 2024 से किया जा सकता है। यह सुविधा डीएमआरसी के दिल्ली सारथी (मोमेंटम 2.0) ऐप पर उपलब्ध रहेगी। इसके इस्तेमाल के लिए मेट्रो के यात्रियों को डिस्काउंट भी मिलेगा। पीक आवर्स (सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे से रात 9 बजे) के दौरान 10% की छूट और ऑफ-पीक आवर्स के दौरान 20% की छूट भी मिलेगी।

    कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं

    सबसे पहले यूजर्स को दिल्ली सारथी (मोमेंटम 2.0) ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए पैसेंजर्स को सबसे पहले 150 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसे पैसेंजर्स आगे की यात्रा के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं रखी गई है। पैसेंजर्स यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भी आसानी से रिजार्ज कर सकते हैं। इसमें 50 रुपये के गुणक पर अधिकतम 3000 रुपये तक का रिचार्च किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Metro में भी कर पाएंगे अनलिमिटेड सफर, सिर्फ 200 रुपये में बनवाना होगा टूरिस्ट कार्ड