Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के संजय गांधी हॉस्पिटल में 1 अगस्त तक तैयार होगा ट्रामा सेंटर, बेड की क्षमता दोगुनी समेत बढ़ेंगी कई सुविधाएं

    Updated: Sun, 18 May 2025 09:15 AM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल का दौरा किया और ट्रामा सेंटर के निर्माण को 1 अगस्त 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया। नई बिल्डिंग से अस्पताल की बेड क्षमता 300 से बढ़कर 662 हो जाएगी। उन्होंने जल पाइपलाइन परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जिससे पेयजल आपूर्ति सुधरेगी।

    Hero Image
    मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल का दौरा किया और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नई बिल्डिंग के बाद सुविधाओं में विस्तार होगा।

    मुख्यमंत्री ने ट्रामा सेंटर का वर्षों से निर्माण कार्य अधर में लटकने पर नाखुशी जाहिर की और कहा, "इस नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य को एक अगस्त 2025 तक पूरा करने की समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट की पहले निर्धारित की गई कुल लागत से जो भी अतिरिक्त बजट या संसाधनों की आवश्यकता होगी, सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM रेखा गुप्ता ने मरीजों व तीमारदारों से की बात

    शनिवार को मुख्यमंत्री ने उत्तर-पश्चिम संसदीय क्षेत्र से सांसद योगेंद्र चांदोलिया और स्थानीय विधायक राजकुमार चौहान के साथ अस्पताल परिसर और निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर की इमारत का निरीक्षण किया।

    मुख्यमंत्री ने अस्पताल की वर्तमान स्थिति, विकास कार्यों तथा भविष्य की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर रेखा गुप्ता ने मरीजों व तीमारदारों से बात की। जच्चा-बच्चा वार्ड का दौरा किया अौर नवजात शिशु को गोद में लेकर दुलार दिया।

    रोजाना अस्पताल आते हैं कितने मरीज?

    मुख्यमंत्री ने वर्षों से अधर में लटकी अस्पताल की ट्रामा सेंटर नई बिल्डिंग का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह बिल्डिंग लंबे समय से अधूरी अवस्था में पड़ी है। और अभी तक इस पर कोई प्रगति नहीं हुई है। आज इस प्रोजेक्ट का रिव्यू किया है और इसके कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए है। इस बिल्डिंग के निर्माण को तुरंत शुरू किया जाएगा।

    नई बिल्डिंग में 42 आईसीयू बेड होंगे, जिनमें 14 बेड मेडिकल आईसीयू , 14 बेड सर्जिकल आईसीयू , और 14 बेड आर्थोपेडिक आईसीयू के लिए होंगे। इस ट्रामा ब्लाक के पूरा होने के बाद अस्पताल की कुल बेड क्षमता 300 से बढ़कर 662 हो जाएगी।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 2600-2700 मरीज ओपीडी में आते हैं, और 32-35 डिलीवरी केस प्रतिदिन होते हैं। इस अस्पताल में बेड की भारी कमी एक गंभीर चुनौती बनी हुई है। इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार जल्द ही ठोस कदम उठा रही है अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

    मुख्यमंत्री ने किया जल पाइपलाइन परियोजनाओं का शिलान्यास

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के सिंगलपुर गांव और पीतमपुरा के क्यूयू ब्लकक में नई जल पाइपलाइन परियोजनाओं का शिलान्यास किया।दोनों परियोजनाओं पर करीब 1.52 करोड़ रुपये व्यय होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पीतमपुरा के क्यूयू ब्लाक में एक अन्य जल पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास किया।

    उन्होंने बताया कि पीतमपुरा के क्यूयू ब्लाक में भी पानी की आपूर्ति एक बड़ी चुनौती रही है। अब यहां निर्बाध पेयजल की सप्लाई होगी। मुख्यमंत्री ने क्यूयू ब्लाक में सड़क निर्माण, सीवरेज सिस्टम और अन्य जन सुविधाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

    उन्होंने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड को नए पाइपलाइन नेटवर्क को स्थापित करने के साथ-साथ पुरानी और लीक हो रही पाइपलाइनों को भी बदलने के निर्देश दिए हैं।