Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरे के आगे रेल प्रशासन पस्‍त, शताब्‍दी और राजधानी हो रही रद

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sat, 10 Dec 2016 07:30 PM (IST)

    ज्यादा विलंब से पहुंचने के कारण 62 ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ा तो कानपुर शताब्दी सहित 15 ट्रेनें रद कर दी गईं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली [ जेएनएन ] । कोहरे के आगे रेल प्रशासन की सारी व्यवस्था ध्वस्त होती नजर आ रही है। न तो ट्रेनों के चलने का कोई टाइम टेबल का मायने रह गया है और न यात्रियों की समस्या सुनने वाला कोई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहाल यात्री ठंड में ठिठुरते हुए अपनी ट्रेन के आने का इंतजार करने को मजबूर हैं। दिल्ली आने वाली शायद ही कोई ट्रेन हो जो समय से पहुंच रही है। शुक्रवार को 115 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंची।

    कोहरे का कहर : कई घंटे देरी से पहुंची ट्रेन

    ज्यादा विलंब से पहुंचने के कारण 62 ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ा तो कानपुर शताब्दी सहित 15 ट्रेनें रद कर दी गईं। शनिवार को जाने वाली राजेंद्र नगर राजधानी सहित छह ट्रेनों को रद करने की घोषणा की गई है।

    वहीं, शुक्रवार को रवाना होने वाली पटना राजधानी शनिवार को सुबह चार बजे रवाना होगी। इसी तरह से श्रीधाम एक्सप्रेस शनिवार को सुबह साढ़े चार बजे, कैफियत एक्सप्रेस तड़के साढ़े तीन बजे और विक्रमशिला एक्सप्रेस सुबह साढ़े छह बजे दिल्ली से चलेंगी।

    कोहरे का कहर, चलने लगी शीतलहर

    कालका शताब्दी सहित कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में दो से तीन बार बदलाव किया गया जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। उनका कहना है कि यदि ट्रेनों के प्रस्थान का सही समय बता दिया जाए तो न तो यात्रियों को परेशानी होगी और न प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ेगी।

    इसलिए रेल प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। वहीं, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के कारण ट्रेनें ज्यादा विलंब हो रही हैैं। इसी तरह से वाशिंग लाइन में पहुंचने वाली ट्रेनों की टाइम टेबल बिगड़ गया है। इससे कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में दो से तीन बार बदलाव करना पड़ रहा है।

    शुक्रवार को देरी से रवाना होने वाली ट्रेनें

    1- पटना राजधानी-10.45 घंटे
    2- कालका शताब्दी (12011)-9.10 घंटे
    3- सियालदह राजधानी-6.35 घंटे
    4- लखनऊ शताब्दी- 4.50 घंटे
    5- कालका शताब्दी (12005)-1.15 घंटे
    6- अमृतसर शताब्दी-3.45 घंटे
    7- अमृतसर स्वर्ण शताब्दी-2.40 घंटे
    8- देहरादून शताब्दी-डेढ़ घंटे
    9- कोलकाता राजधानी- 5 घंटे
    10- भागलपुर गरीबरथ -13 घंटे
    11- वाराणसी गरीब रथ-5.15 घंटे
    12- भुवनेश्वर गरीब रथ-9 घंटे
    13- नॉर्थ र्ईस्ट एक्सप्रेस-15 घंटे
    14- भुवनेश्वर संपर्क क्रांति-10.35 घंटे
    15- शिव गंगा एक्सप्रेस-10 घंटे
    16- बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व महाबोधि एक्सप्रेस -9

    शुक्रवार को रद रहीं ट्रेनें

    कानपुर शताब्दी (12033/12034), रोहतक इंटरसिटी (14323/14324), गोमती एक्सप्रेस (12419/12420), फिरोजपुर दिल्ली इंटरसिटी (14626), भागलपुर गरीब रथ (22406), भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367), हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस (12303) और फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस (14732), बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553), वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (14257), राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12309) तथा जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस (12192)

    शनिवार को रद की गईं ट्रेनें

    राजेंद्र नगर राजधानी (12310), पूर्वा एक्सप्रेस (12304), आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368), नई दिल्ली-बरौनी वैशाली एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (14258), नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस (12191)