Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Delay: कोहरे के कारण ट्रेनें हुईं लेट, यात्रियों को हो रही परेशानी; देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 09:56 AM (IST)

    Indian Railways कोहरे की वजह से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। कालका शताब्दी डेढ़ घंटे और नई दिल्ली-सोगरिया एसी सुपरफास्ट दो घंटे के विलंब से रवाना हुई। हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस व हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस चार घंटे और आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटे के विलंब से चलेगी। देखें पूरी लिस्ट।

    Hero Image
    Train News: दुर्ग हमसफर और महाकौशल एक्सप्रेस चार घंटे के विलंब से रवाना होगी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कोहरे के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। शनिवार को लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही कई लोकल ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं। देरी से गंतव्य पर पहुंचने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालका शताब्दी डेढ़ घंटे और नई दिल्ली-सोगरिया एसी सुपरफास्ट दो घंटे के विलंब से रवाना हुई। हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस व हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस चार घंटे और आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटे के विलंब से चलेगी।

    ट्रेन का नाम और देरी से चलने का समय

    • दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-साढ़े तीन घंटे
    • चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस-चार घंटे
    • विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस- साढ़े चार घंटे
    • पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-साढ़े छह घंटे
    • कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे
    • चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस-चार घंटे
    • सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस-चार घंटे
    • हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे
    • प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे
    • राजेंद्र नगर-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस-तीन घंटे
    • हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस-तीन घंटे
    • हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस-सवा चार घंटे
    • प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस-चार घंटे
    • बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस-तीन घंटे
    • बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस-तीन घंटे
    • दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-आठ घंट
    • राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस-पौने चार घंटे
    • बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-सवा सात घंटे
    • भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-ढाई घंटे
    • हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-दो घंटे
    • खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस-सात घंटे
    • गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
    • भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस-साढ़े तीन घंटे
    • रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस-साढ़े चार घंटे
    • गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
    • जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीबरथ एक्सप्रेस-सवा तीन घंटे
    • वास्को डी गामा-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस-पौने तीन घंटे
    • रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस-पौने पांच घंटे
    • केएसआर बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस-सवा चार घंटे
    • मानिकपुर हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस- साढ़े चार घंटे
    • जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-तीन घंटे
    • रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस-तीन घंटे
    • प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस-छह घंटे
    • जयनगर-फिरोजपुर हमसफर एक्सप्रेस-चार घंटे
    • आजमगढ़-पुरानी दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस-सवा चार घंटे
    • प्रयागराज-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस-पौने आठ घंटे

    राजधानी में कोहरे की चादर शुक्रवार सुबह भी बनी रही। एयरपोर्ट ही नहीं, आबादी वाली कालोनियों में भी घने कोहरे का असर साफ देखने को मिला। आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर सुबह तीन से साढ़े सात बजे तक दृश्यता शून्य रही।

    वहीं रात डेढ़ बजे से सुबह साढ़े सात बजे तक सफदरजंग पर दृश्यता का स्तर केवल 200 मीटर ही रिकार्ड किया गया। घने कोहरे के चलते रेल, सड़क और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ, जिसका जन जीवन पर भी असर पड़ा। शुक्रवार को दिन में हल्की धूप भी खिली।

    यह भी पढ़ें: Weather Update: शीतलहर से कांपी दिल्ली, ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने के आसार; कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम