Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Trains: क्या त्योहार विशेष ट्रेनों में आसानी से मिल रहा है कन्फर्म टिकट? दीपावली और छठ को लेकर ये है अपडेट

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है खासकर पूर्व दिशा की ट्रेनों में। दीपावली और छठ के समय पटना जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं लेकिन वे भी जल्दी भर जा रही हैं। रेलवे का कहना है कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कोच और अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    Hero Image
    त्योहार विशेष ट्रेनों में भी आसान नहीं है कन्फर्म टिकट मिलना

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। त्योहार के दिनों में यात्रियों ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। सबसे अधिक भीड़ पूर्व दिशा की ट्रेनों में है। नवरात्र के दिनों में कुछ ट्रेनों में टिकट उपलब्ध है, लेकिन दीपावली व छठ के समय किसी भी नियमित ट्रेन में टिकट नहीं है। इसे ध्यान में रखकर त्योहार विशेष ट्रेनें घोषित हो रही हैं। विशेष ट्रेनों में भी सीट मिलना आसान नहीं है। इनकी घोषणा के कुछ देर बाद ही सीटें भर जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र के समय पटना जाने के लिए राजेंद्र तेजस राजधानी, राजेंद्र नगर त्योहार विशेष और पटना विशेष सहित कई अन्य ट्रेनों में कुछ टिकट उपलब्ध है। वहीं, दीपाली व छठ के समय पटना जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची का टिकट भी नहीं मिल रहा है। दिल्ली से पटना, दानापुर व भागलपुर के लिए घोषित विशेष ट्रेनों में भी जगह नहीं हैं।

    कोलकाता जाने वाली ट्रेनों में नवरात्र के दिनों में भी कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है। यहां से गया और धनबाद के लिए घोषित विशेष ट्रेनों में कुछ सीट खाली है। परंतु, दीपावली व छठ के समय इन ट्रेनों में भी जगह नहीं है। यही स्थिति मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा सहित बिहार जाने वाली अन्य ट्रेनों की है।

    अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक रूट का आकलन किया जा रहा है। अधिक भीड़ वाले रूट पर कुछ विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है। आने वाले दिनों में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। आवश्यकता अनुसार अनारक्षित ट्रेन भी चलाई जाएगी। नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे जिससे कि प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सके।