दिल्ली में ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री बेहाल, मुजफ्फरपुर विशेष में 10 और हावड़ा दुरंतो 4:40 घंटे की देरी
दिल्ली से पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों के यात्री परेशान हैं क्योंकि कई ट्रेनें अपने गंतव्य पर देरी से पहुंच रही हैं। इस वजह से वापसी की ट्रेनों के समय में भी रेलवे ने बदलाव किया है। आनंद विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर स्पेशल 10 घंटे की देरी से चलेगी।

राज्य ब्यूरो, जागरण.नई दिल्लीः पूर्व दिशा के यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। इस दिशा की कई ट्रेनें बहुत विलंब से अपने गंतव्य पर पहुंच रही हैं। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण वापसी दिशा की कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ रहा है।
सुबह सात बजे चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर विशेष (05284) अपने निर्धारित समय से 10 घंटे के विलंब से शाम पांच बजे चलेगी। नई दिल्ली- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 4:40 घंटे और नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष (02570) 2:35 घंटे के विलंब से प्रस्थान करेगी।
देरी से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (04029) - साढ़े आठ घंटे
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (05283) - साढ़े नौ घंटे
- गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस- ढाई घंटे
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्त क्रांति एक्सप्रेस- दो घंटे
- जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (04095)- सवा सात घंटे
- शेखपुरा-नई दिल्ली विशेष (04063)- नौ घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर विशेष एक्सप्रेस (02569)- पौने आठ घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष एक्सप्रेस (02563)- सवा छह घंटे
- हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस- चार घंटे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।