Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण रेल परिचालन बाधित, दिल्ली आने-जाने वाली 65 ट्रेनें रद

    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण 65 ट्रेनें रद हो गई हैं जिससे दिल्ली से पंजाब हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्री प्रभावित हैं। श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है। रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दिल्ली से चलने वाली कई लोकल ट्रेनें भी रद्द की गई हैं।

    By Santosh Kumar Singh Edited By: Rajesh Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:17 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण 65 ट्रेनें रद हो गई हैं। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण ट्रेनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अब तक 65 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। इसके चलते दिल्ली से पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पठानकोट में भारी बारिश और चक्की नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण ट्रैक पर मिट्टी का कटाव होने से ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। यात्रियों की मदद के लिए कटरा, जम्मू तवी, पठानकोट, नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

    दिल्ली से चलने वाली कई लोकल ट्रेनें रद

    ट्रेन का नाम ट्रेन नंबर रदीकरण अवधि
    गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली 64407 28 अगस्त से 31 अगस्त
    पुरानी दिल्ली-पानीपत 64001 28 अगस्त से 31 अगस्त
    पानीपत-पुरानी दिल्ली 64002 29 अगस्त से 1 सितंबर
    पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद 64414 29 अगस्त से 1 सितंबर
    गाजियाबाद-नई दिल्ली 64423 28 अगस्त से 31 अगस्त
    नई दिल्ली-गाजियाबाद 64430 28 अगस्त से 31 अगस्त
    गाजियाबाद-नई दिल्ली 64425 28 अगस्त से 31 अगस्त
    नई दिल्ली-गाजियाबाद 64432 28 अगस्त से 31 अगस्त
    गाजियाबाद-पुरानी दिल्ली 64401 28 अगस्त से 31 अगस्त
    पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद 64434 28 अगस्त से 31 अगस्त