दिल्ली में पतंग उड़ाते समय घर की छत से गिरा 12 साल का बच्चा, दर्दनाक मौत
Delhi kite flying accident दक्षिणी दिल्ली के जाकिर नगर में एक दुखद घटना में 12 वर्षीय मोहम्मद साद पतंग उड़ाते समय अपने घर की चौथी मंजिल से फिसलकर नीचे गिर गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना रविवार शाम को हुई। मोहम्मद साद बटला हाउस के एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली।Delhi kite flying accident: जाकिर नगर इलाके में घर की छत पर पतंग उड़ाते समय एक 12 वर्षीय बच्चे का पैर फिसल गया और वह नीचे सड़क पर आ गिरा। स्वजन बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर जामिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मंगलवार को हादसे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।
पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि जाकिर नगर निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन को 12 वर्षीय बेटा मोहम्मद साद रविवार को 17 अगस्त की शाम को करीब चार बजे अपने चार मंजिला घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था।
इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरा। मोहम्मद साद गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान स्वजन को घटना के बारे में पता नहीं चला। वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों ने बच्चे को सड़क पर घायल अवस्था में देखा तो शोर मचाया।
जिसके बाद स्वजन और आस पड़ोस के लोग बाहर आए। मोहम्मद साद को गंभीर हालत में तुरंत ही हौली फैमिली अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
जामिया नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मंगलवार को इस हादसे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। वीडियो में बच्चा छत से नीचे गिरते हुए दिखाई दे रहा है।
बच्चे के गिरते समय नीचे से स्कूटी सवार जा रहा था वह बच्चे की चपेट में आने से बच गया। बच्चे के पिता शहाबुद्दीन वेल्डिंग का काम करते हैं। मोहम्मद साद बाटला हाऊस स्थित सरकारी स्कूल की छठी कक्षा में पढ़ाई करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।