Delhi News: जसोला में जलभराव में डूबने से बच्ची की मौत, दोनों भाइयों की कलाई रह गई सूनी
दक्षिणी दिल्ली के जसोला में बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से एक तीन साल की बच्ची प्रीति की मौत हो गई। वह अपने घर के बाहर खेल रही थी जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है। परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और जसोला में किराए पर रहता था।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के जसोला स्थित चर्च लेन में शनिवार सुबह वर्षा के जलभराव में डूबने से तीन साल की बच्ची प्रीति की मौत हो गई। बच्ची के घर के बाहर गले में घुटनों तक पानी भरा था। इसमें गिरने से उसकी जान चली गई। पुलिस ने रविवार को बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर उसके पिता को सौंप दिया।
मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले के गांव गोलमा निवासी प्रिंस अपने परिवार के साथ जसोला में चर्च लेन वाली गली में ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में किराए पर रहता है। उसके परिवार में पत्नी, दो बेटे यश और आर्यन व तीन साल की बेटी प्रीति है।
प्रिंस एक फैक्ट्री में काम करता है। प्रिंस ने बताया कि शनिवार को सुबह से ही तेज वर्षा हो रही थी। इस वजह से घर के बाहर गली में घुटनों तक पानी भर गया था। वह सुबह 11 बजे तक आने की बात कहकर काम पर चला गया। घर पर पत्नी व बच्चे थे।
प्रिंस की पत्नी किसी काम में लगी थी। तभी प्रीति कमरे से बाहर आई और गली में भरे पानी में गिर गई। जब वह 10 मिनट तक वापस नहीं आई तो उसकी मां ने कमरे से बाहर आकर देखा तो उसका शव पानी में था। इसके बाद पत्नी ने प्रिंस को सूचना दी।
दोनों बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।